कई दिग्गजों को मुंह की खानी पड़ी
जिप अध्यक्ष की हुई हार व मैडम ने लगायी हैटट्रिक, खुशी का माहौल
मधुबनी : मधुबनी: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को पांचवें दिन मतगणना कार्य समय से शुरू किया गया. इस दौरान मतगणना के क्रम में विभिन्न मतगणना केंद्रों पर हो रहे झड़प एवं मारपीट को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.पंडौल के सकरी पश्चमी से आज मतगणना के पांचवे दिन नैयर आजम की बहु दराक्सा बनो ने निवर्तमान मुखिया समीमा खातून को 239 मतों से हराया,सरपंच एवं समिति पद के लोगो ने अपना सिट बचाने में कामयाब रहे |जिला पार्षद 28 सईदा बनो मैडम फिर जित क्र लगाया हेट्रिक ,पूरा प्रखंड मन रहा है जशन|
मधुबनी : मधुबनी: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को पांचवें दिन मतगणना कार्य समय से शुरू किया गया. इस दौरान मतगणना के क्रम में विभिन्न मतगणना केंद्रों पर हो रहे झड़प एवं मारपीट को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.पंडौल के सकरी पश्चमी से आज मतगणना के पांचवे दिन नैयर आजम की बहु दराक्सा बनो ने निवर्तमान मुखिया समीमा खातून को 239 मतों से हराया,सरपंच एवं समिति पद के लोगो ने अपना सिट बचाने में कामयाब रहे |जिला पार्षद 28 सईदा बनो मैडम फिर जित क्र लगाया हेट्रिक ,पूरा प्रखंड मन रहा है जशन|
मतगणना होने वाले पंचायतों के अलावे अन्य पंचायत के प्रत्याशी एवं मतगणना एजेंट का प्रवेश समय से पूर्व करने पर पाबंदी लगा दी गयी है. साथ ही मतगणना कें द्रों के आस पास सैप एवं जिला पुलिस बल के जवानों को तैनात कर दिया गया है.
रहिका प्रतिनिधि के अनुसार मतगणना के चौथे दिन देर रात भौआडा पंचायत के मतगणना का परिणाम घोषित किया गया. इसके तहत भौआडा पंचायत से गीता देवी को मुखिया पद के लिए विजयी घोषित किया गया. वहीं पांचवें दिन शंभुआर एवं खजुरी पंचायत का परिणाम घोषित किया गया. शंभुआर से संतोष यादव एवं खजुरी से अब्दुल उदुस को मुखिया पद के लिए विजयी घोषित किया गया.
राजनगर प्रतिनिधि के अनुसार रामपट्टी पंचायत से मुखिया पद पर अरूण कुमार चौधरी विजयी घोषित किये गये. अरूण कुमार चौधरी ने अपने प्रतिद्वंदी केवला देवी को करीब पांच सौ मतों से शिकस्त दी. वहीं सरपंच पद पर सुनील कुमार झा ने दुबारा अपना जीत दर्ज किया. जीत के बाद अरूण कुमार चौधरी के समर्थकों ने क्षेत्र में विजय जुलूस निकाल लोगों को धन्यवाद दिया.
इस दौरान अरूण कुमार चौधरी ने कहा कि चुनाव से पूर्व विकास के किये गये हर वायदे को पूरा किया जायेगा.विजय जुलूस के दौरान राजीव कुमार झा, अजय कुमार झा ,गणेश कुमार डमरू,मखन जी,राकेश कुमार,मुन्ना,राकेश कुमार सहित सैकडों आदमी उपस्थित थे.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें