अष्टधातु की मूर्ति बरामद, जांच जारी
पंडौल : गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सकरी पुरानी बाजार स्थित एक मकान से अष्टधातु की बनी एक प्राचीन मूर्ति बरामद की है. छापेमारी का नेतृत्व कर रहे डीएसपी क र्मलाल ने बताया कि बरामद की गयी मूर्ति का वजन 10 किलो 204 ग्राम है. जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करोड़ों की है.
छापेमारी में चार व्यापारियों को गिरफ्तार किया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. डीएसपी कर्मलाल ने बताया कि चोरों के द्वारा सकरी बाजार में खरीदार की तालाश की जा रही थी. मूर्ति नेपाल से चुरायी गयी है.
गिरफ्तार लोगों में राम बिलास साह, संत नगर खुटौना, उसका पुत्र संजीत कुमार साह, बासोपट्टी निवासी दामाम शंभू साह एवं एक अपराधी लदनियां का निवासी है. इस कांड का मुख्य सरगना फ़रार है. छापेमारी राम विलास साह के सबंधी के घर पर की गयी थी. छापेमारी की टीम में डीएसपी के अलावे सकरी थाना प्रभारी आर एन सिंह, एसआई श्रीकांत सिंह, एसआई एनके राय, आरके भोला व गिरधारी ठाकुर शामिल थे.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें