सुविधाओं की कमी से जूझ रहा सकरी जंकशन
यात्री सुविधा का है घोर अभाव, गंदगी का साम्राज्य
पंडौल : जयनगर दरभंगा रेलखंड स्थित सकरी जंकशन अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. यात्री सुविधा का घोर अभाव है. स्टेशन पर गंदगी का साम्राज्य कायम है. जयनगर दरभंगा रेलखंड स्थित इस जंकशन से हजारों यात्री यात्रा करते हैं.
पंडौल : जयनगर दरभंगा रेलखंड स्थित सकरी जंकशन अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. यात्री सुविधा का घोर अभाव है. स्टेशन पर गंदगी का साम्राज्य कायम है. जयनगर दरभंगा रेलखंड स्थित इस जंकशन से हजारों यात्री यात्रा करते हैं.
जंकशन से दरभंगा जयनगर, दरभंगा-हसनपुर, सकड़ी-झंझारपुर तीन रेल खंड का परिचालन होता है. डेढ़ दर्जन से अधिक गाड़ियां इस जंकशन से गुजरती है. आमान परिवर्तन कार्य के तहत छोटी रेल लाई से बड़ी रेल लाइन में परिवर्तित इस स्टेशन का प्लेटफोर्म ऊंचा व कई अन्य कार्य किया गया, पर यात्रियों की भारी भीड़ ढो रहा यह जंकशन पूर्णतया रेलवे की उदासीनता का शिकार है.
सुविधाएं नदारद
जंक्शन पर लगे बोर्ड से भले ही यात्री सुविधा का लंबा लिस्ट देखने को मिले पर यह सुविधा बोर्ड तक सिमट कर रह गया है. बोर्ड पर पीने का पानी, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, विश्रामालय सब कुछ दर्शाया गया है, पर ये सारी सुविधा रेलवे की उदासीनता का शिकार हो यात्री को मुंह चिढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है.
जंक्शन पर लगे बोर्ड से भले ही यात्री सुविधा का लंबा लिस्ट देखने को मिले पर यह सुविधा बोर्ड तक सिमट कर रह गया है. बोर्ड पर पीने का पानी, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, विश्रामालय सब कुछ दर्शाया गया है, पर ये सारी सुविधा रेलवे की उदासीनता का शिकार हो यात्री को मुंह चिढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है.
रेलवे द्वारा बनाया गया शौचालय बेकार हो गया है. उससे आती दरुगध से वहां खड़ा होना भी मुश्किल होता है. वहीं प्लेटफ़ॉर्म स्थित पेयजल के लिये स्थापित नल की स्थिति भी दयनीय है. इस भीषण गरमी के शुरूआत के साथ ही यात्रियों को पानी के लिये भटकना पड़ता है. प्लेटफ़ॉर्म एक स्थित अधिकतर नल बंद है या तो लकड़ी ठूंस कर उसे बंद कर दिया गया है.
टिकट काउंटर का अभाव
वहीं जंकशन स्थित रेलवे के आय के स्त्रोत का माध्यम टिकट काउंटर का भी अभाव है. टिकट हेतु यूटीएस व एक आरक्षण काउंटर है. जिस पर यात्रियों की लंबी लाइन लगी रहती है. वहीं एक मात्र आरक्षण काउंटर पर आम यात्रियों की अपेक्षा बिचौलियों का दबदबा रहता हे.
आम यात्रियों का टिकट मिल पाना मुश्किल होता है. वहीं स्टेशन परिक्षेत्र को पूर्णतया निजी वाहन चालकों द्वारा अतिक्र मित कर लिया गया है. स्टेशन से निकलने वाला मुख्य द्वार भी अनावश्यक रूप से जाम रहता है. जिससे यात्रियों को बाहर निकलने में काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें