पुलिस व प्रत्याशी सर्मथकों के बीच संघर्ष
समर्थकों ने प्रशासन पर लगाया अनियमितता का आरोप
पंडौलप्रखंड : प्रमुख चुनाव के नतीजे के विरोध में पराजित उम्मीदवार के समर्थकों ने जम कर हंगामा किया है. इस दौरान समर्थकों ने प्रशासन पर अनियमितता का आरोप लगाया. साथ ही पुनर्मतगणना की भी मांग की. गुस्साये लोगों ने रोड जाम भी कर दिया. पुलिस ने जब जाम हटाने का प्रयास किया, तो लोग पुलिस कार्रवाई का विरोध करने लगे. इस दौरान झड़प हो गयी. जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज किया.
पंडौलप्रखंड : प्रमुख चुनाव के नतीजे के विरोध में पराजित उम्मीदवार के समर्थकों ने जम कर हंगामा किया है. इस दौरान समर्थकों ने प्रशासन पर अनियमितता का आरोप लगाया. साथ ही पुनर्मतगणना की भी मांग की. गुस्साये लोगों ने रोड जाम भी कर दिया. पुलिस ने जब जाम हटाने का प्रयास किया, तो लोग पुलिस कार्रवाई का विरोध करने लगे. इस दौरान झड़प हो गयी. जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज किया.
लोगों ने पथराव भी किया.पुलिस के पीछे हटते ही लोगों ने प्रखंड कार्यालय में जम कर तोड-फोड की. पंडौल थाना पुलिस की जीप व एसडीओ की गाडी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. एसडीओ अरुण कुमार झा ने बताया कि हंगामे के दौरान उपद्रवियों ने बैलेट पेपर को भी फाडने की कोशिश की.पंडौल प्रखंड प्रमुख पद के चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों ने नामांकन किया था. जिसमें डा सुधीर कुमार चौधरी को16 मत, हीरा लाल दास को 15 व राजकुमार कामत को नौ वोट मिले.
निर्वाची पदाधिकारी अरुण कुमार झा ने डा सुधीर कुमार चौधरी को प्रमुख पद पर जीत की घोषणा कर दी. हारे हुए प्रत्याशी हीरा लाल दास ने दो मतों को अवैध करार देते हुए इसे रद्द करने की मांग की. निर्वाची पदाधिकारी ने चुनाव आयोग के नियमों का हवाला देते हुए उन मतों को वैध बताया. बाद में पंचायती राज पदाधिकारी अशोक वर्मा भी प्रखंड कार्यालय पहुंचे व उक्त मतों को सही बताते हुए फ़ैसले को सही बताया. इससे हीरा लाल के समर्थक उग्र हो गये एवं जम कर हंगामा किया व रोड जाम कर दिया. तीन घंटे बाद मुख्यालय से फोर्स के साथ सैप के जवान पहुंचे. सकरी व पंडौल थाना ने भी मोरचा संभाला. लाठी चार्ज के दौरान कई जख्मी भी हो गये.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें