दिनदहाड़े छह लाख की लूट, सनसनी
मधुबनी, पुलिस की चौकसी के दावे के बीच सोमवार को दिनदहाड़े तकरीबन 1.45 बजे जिला मुख्यालय के भीड़भाड़ वाले इलाके स्टेशन चौक के समीप हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने एक ठेकेदार से छह लाख रुपए लूट लिए। ठेकेदार से झोला झपटने के दौरान खींचातानी भी हुई,जिसमें झोले का हत्था ठेकेदार के हाथ में रह गया। चंद मिनटों में घटी इस घटना को लोग देखते रहे लेकिन किसी ने इसका विरोध नहीं किया और न ही पुलिस को इसकी भनक लगी। अपराधी आराम से नगर थाना होते भाग निकले। इस सिलसिले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। अपराधियों की गिरफ्तारी व लूट की राशि की बरामदगी के लिए सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है। छापेमारी जारी है। दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक जयनगर के बेलवा निवासी व ठेकेदार विनय कुमार ने सोमवार को इलाहाबाद बैंक से छह लाख की निकासी की। वे रिक्शा से स्टेशन चौक पर आए। ट्रेन पकड़ कर जयनगर जाना था। चौक पर रिक्शा से उतरकर वे मोबाइल का वाउचर खरीदने एक दुकान पर गए इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। इस घटना से लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है। हाल के महीनों में लूट की यह सबसे बड़ी वारदात है। पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने बताया कि जिला मुख्यालय से निकलने वाली सभी सड़कों यथा पंडौल, सौराठ, रामपट्टी, कलुआही होते जयनगर जाने वाली सड़कों पर सघन छापेमारी की जा रही है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें