ट्रेन रोकने की मांग ट्रैक किया जाम
मधुबनी : सलेमपुर हॉल्ट पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को यात्री सुविधा संघर्ष समिति के तत्वावधान में अनिश्चित- कालीन रेल चक्का जाम किया गया.
अहले सुबह 7 बज कर 50 मिनट में 14674 शहीद एक्सप्रेस का वैक्यूम कर ट्रेन रोकी गयी. ट्रेन के रुकते ही हजारों की तादाद में छात्र, शिक्षक, कर्मचारी व ग्रामीण गाड़ी के इंजन पर चढ़ कर रेलमंत्री व डीआरएम समस्तीपुर के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे तथा समिति के अध्यक्ष किशोर कुमार झा की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया. इस जाम से यात्रियों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
चिलचिलाती धूप में यात्री पेयजल, शौचालय व अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए चिंतित नजर आ रहे थे. वहीं दरभंगा तक जानेवाले मरीज, छात्र व यात्री गाड़ी से उतर कर लगभग दो किलोमीटर पैदल चल कर मधुबनी मधुबनी-सकरी मुख्य पथ से बस पकड़ कर गये.जबकि मुजफ्फ़रपुर, दिल्ली, अमृतसर जानेवाले यात्रियों को काफ़ी परेशानी हुई.
विदित हो कि पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा 05 दिसंबर 2008 को इस हॉल्ट की स्वीकृति दी गयी थी. इस हॉल्ट पर वर्तमान में सिर्फ़ एक पैसेंजर गाड़ी का ठहराव है. संघर्ष समिति द्वारा अपने छह सूत्री मांगों को लेकर यह जाम किया गया था.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें