पेट्रोल पंप पर लूट, तीन की हत्या
मनीगाछी (दरभंगा) मनीगाछी प्रखंड के नेहरा गांव स्थित सोनी फ्यूल नामक पेट्रोल पम्प पर बुधवार शाम 7.30 बजे 4 हथियारबंद अपराधियों ने भीषण गोलीबारी कर न सिर्फ लूटपाट की, बल्कि गोली मारकर तीन लोगों की हत्या कर दी। वहीं इस घटना में दो लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं।
मृतकों में पेट्रोल पंप संचालक जयराम चौधरी के भतीजा अश्विनी कुमार, कैशियर दयाशंकर मंडल व तेल भरने वाले कर्मचारी कैलाश सदाय शामिल हैं। श्री मंडल बेहटा गांव और श्री सदाय नेहरा गांव के रहने वाले बताए गए हैं। गोली लगने से दोनों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वहीं अश्विनी को छाती में गोली लगी थी। उसे डीएमसीएच लाया गया। इलाज के क्रम में उसने दम तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि काले रंग की दो बाइकों (पल्सर व पैसनप्रो) पर सवार हथियारबंद 4 अपराधी आ धमके। उन्होंने बाइक में पहले तेल भरवाया। इसके बाद बिना पूछे केबिन में घुसकर फायरिंग शुरू कर दी। वहां पहले से अश्विनी, दयाशंकर और कैलाश मौजूद थे। देखते ही देखते कैलाश व दयाशंकर ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। जबकि अश्विनी कुमार को छाती में गोली लगी थी। उन्हें गंभीर हालत में डीएमसीएच लाया गया। इलाज के क्रम में उन्होंने दम तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पेट्रोल पंप पर टैंकर से तेल पहुंचाने आए गाड़ी चालक रामाशीष राय और उनके खलासी को भी अपराधियों ने नहीं बख्शा। दोनों पर हमला बोल दिया। बंदूक के बट से दोनों का सिर फोड़ डाला। गोलीबारी के बाद अपराधियों ने केबिन में बने आलमीरा को तोड़कर रुपये लूट लिए। कितने रुपये की लूट हुई है इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी तरौनी मोड़ से राघोपुर होते हुए दरभंगा शहर की ओर भाग निकलने।
सूचना मिलने के बाद एसएसपी विकास वैभव, बेनीपुर डीएसपी बांके रजक और मनीगाछी थाना पुलिस ने पेट्रोल पम्प पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। वहीं डीएमसीएच में सिटी एसपी कुमार एकले और डीएसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने पहुंच कर जख्मी पेट्रोल पंप संचालक के भतीजे अश्विनी कुमार से पूछताछ की। इस दौरान श्री अश्विनी ने बताया कि उनके कर्मियों ने अपराधियों को दबोचने की कोशिश की तो वे ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। थोड़ी ही देर में अश्विनी कुमार की मौत हो गई।
तीन हत्याओं से दहला नेहरा गांव
एक साथ तीन लोगों की हत्या के बाद मनीगाछी का नेहरा गांव बुधवार की रात दहल उठा है। घटना के बाद हर जगह एक अजीब सी खामोशी पसर गई। लेकिन बढ़ते अपराध से प्राय: शांत रहने वाले इलाके के लोगों की आंखों में गुस्सा भी साफ झलक रहा था। यह गुस्सा खाकी वर्दी वालों के खिलाफ था।लोगों की मानें तो सोनी फ्यूल पेट्रोल पंप के मालिक जयराम चौधरी भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। यही नहीं सांसद से भी उनके गहरे रिश्ते हैं। इस घटना में अपराधियों की गोली का शिकार बना भतीजा अश्विनी अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। उसकी शादी तीन साल पहले ही बेनीपुर में हुई थी। गांव वाले इस घटना पर शोक जताते हुए कहते हैं कि उसकी तो पूरी दुनिया ही उजड़ गई। ग्रामीणों ने पुलिस महकमे से शीघ्र सभी अपराधियों को दबोचने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।
आइजी करेंगे घटना की जांच
-------------------
शाम साढ़े सात बजे हुए इस तिहरे हत्याकांड ने पुलिस महकमे की नींद हराम कर दी है। सूत्रों की मानें तो डीजीपी नीलमणि ने इसे गंभीरता से लेते हुए कहा है कि दरभंगा प्रक्षेत्र के आइजी आरके मिश्र इस मामले की जांच करेंगे। यही नहीं गुरुवार को पटना से एक विशेष जांच टीम घटना स्थल पहुंचकर मामले की छानबीन कर सकती है।
डीएमसीएच में लगा रहा तांता
-------------------
छाती में गोली लगने के बाद अश्विनी को जब इलाज के लिए डीएमसीएच लाया गया तो गांव वाले भी खुद को नहीं रोक पाए। देखते ही देखते सैकड़ों लोग अस्पताल पहुंच गए। लेकिन जैसे ही उसकी सांस रुकी, सबकी आंखें नम हो गयीं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें