साली, जमीन, मोबाइल.. और हत्थे चढ़ा हत्यारा
लहेरियासराय (दरभंगा), नेहरा में हुए तिहरे हत्याकांड का खुलासा कैसे हुआ? पुलिस हत्यारों तक कैसे पहुंची? दास्तान-ए-क्राइम बेहद दिलचस्प है। सुन कर आप भी दंग रह जाएंगे। इस पटकथा के प्लाट में 'नायक' है पप्पू बिहारी। और 'खलनायक' साबित हुई साली, जमीन और मोबाइल।
अब कहानी विस्तार से। गोली चलाने में माहिर पप्पू दरभंगा के लहेरियासराय का ही रहने वाला है। गत चार-पांच वर्षो से मधुबनी जिले के झंझारपुर में रह रहा था। उसकी शादी दरभंगा के वार्ड नंबर 20 के भगवानदास मुहल्ला निवासी राजू साह की बेटी से हुई है। वह दिखावे के लिए फल बेचने का धंधा करता है। सेनापत मुहल्ले में एक कट्ठा विवादित जमीन स्थानीय श्यामदेव महतो की मदद से पप्पू ने एक झोपड़ी खड़ी की थी। इसी क्रम में वह अक्सर ससुराल आता जाता था। उसने सालियों से बात करने के लिए मधुबनी के सरिसवपाही में लूटे गए तीन चार मोबाइल उन्हें दे रखा था। घटना के खुलासे में मददगार बने इन मोबाइलों में बदल-बदलकर जो सिम यूज किए गए वह श्यामदेव के नाम से थे। पप्पू अपनी सालियों से उसी मोबाइल पर घंटों बात करता था। नेहरा हत्याकांड के बाद पुलिस को इस मामले में एक महिला की तलाश थी। मोबाइल पर चल रहे वार्तालाप के जरिए पुलिस को पता लग गया कि सिम श्यामदेव के नाम से है। पुलिस श्यामदेव की गतिविधियों पर नजर रखने लगी। लेकिन कुछ विशेष हाथ नहीं लगते देख बिरौल डीएसपी अंजनी कुमार महिला आयोग के सदस्य के रूप में उसके घर पहुंचे। श्यामदेव और उसकी पत्नी के बीच चल रही तकरार के बहाने उन्होंने पूछताछ की। पता चला कि श्यामदेव का राजू साह के घर काफी आना जाना लगा रहता है। इसके बाद पुलिस विवादित जमीन के बहाने राजू साह के घर पहुंची तो वहां पप्पू की साली मोनी मिली। उधर, पुलिस उक्त मोबाइल का टावर लोकेशन बार-बार ले रही थी। पप्पू के मोबाइल का लोकेशन पहले झंझारपुर, फिर मनीगाछी, फिर मशरफ बाजार शो करने लगा। इसी बीच मोनी ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन सोनी को देखने भागलपुर से कुछ लोग आये हैं। रस्म अदायगी दरभंगा टावर चौक के समीप एक होटल में चल रही है। वहीं पप्पू भी है, जो जमीन के बारे में ज्यादा बता सकता है। अब पुलिस को आभास होने लगा था कि पप्पू ही वह व्यक्ति है जो मोबाइल पर देर तक बात करता था। सादी वर्दी में काफी संख्या में पुलिस होटल के आसपास तैनात हो गयी। एक टीम पप्पू की तलाश में होटल गयी। पता लगा कि रस्म खत्म हो गई है। कुछ ही देर पहले पप्पू झंझारपुर के लिए निकल चुका है। वह कुछ ही दूर गया था कि पुलिस ने मौके पर मौजूद ससुराल वालों से कहा कि जमीन मामले में पप्पू से पूछताछ जरूरी है, इसलिए उसे बुलाना होगा। इस पर साली व सास ने उसे फोन कर होटल बुलाया और वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इसके बाद पुलिस पप्पू के ससुराल पहुंची। लूट के उस मोबाइल की तलाश करने लगी, जिस पर अक्सर पप्पू का फोन आता था। पुलिसिया दबाव को देखते ही साली ने मोबाइल को तोड़कर फेंक दिया। लेकिन पुलिस ने टूटे मोबाइल को भी बरामद कर लिया। इसके बाद एक एक कर सभी हत्थे चढ़ गए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें