झंझारपुर को मिला अग्निशमन वाहन
झंझारपुर (मधुबनी)आग के तांडव के खतरनाक जोन झंझारपुर एवं फुलपरास अनुमंडल के लिए शुक्रवार का दिन शुभ संकेतों से भरा रहा। यूथ आइकान की ख्याति प्राप्त सूबे के युवा ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्रा के प्रयास से शुक्रवार को सरकार ने एक अग्निशमन गाड़ी झंझारपुर को दी है। मंत्री श्री मिश्रा ने अनुमंडल कार्यालय परिसर में एक सादे समारोह में अग्निशमन गाड़ी की चाबी अनुमंडल प्रशासन को सौंपी और गाड़ी जनता के सेवार्थ समर्पित की। आजादी के बाद बिहार राज्य में बिहार अग्निशमन सेवा की स्थापना बिहार फायर सर्विस एक्ट 1948 के तहत दिनांक 01 मार्च 1948 को की गई थी। तब से आज तक क्षेत्र के लाखों घर अग्नि की भेंट चढ़े और अरबों रुपये की संपति का नुकसान हुआ। तब से आज तक लोगों द्वारा झंझारपुर में अग्निशमन सेवा की स्थापना की मांग की जाती रही। झंझारपुर के कई कद्दावर नेता ऐसा करने में असमर्थ रहे। नीतीश मिश्रा के प्रयास से सेवा की स्थापना र आम लोगों में हर्ष व्याप्त है।
यहां यह गौरतलब है कि अग्निशमन सेवा का केन्द्र सुखेत में बनना तय है और गृह आरक्षी विभाग ने केन्द्र के भवन आदि की स्थापना हेतु एक करोड़ 25 लाख स्वीकृत कर दिया है। फिलहाल गाड़ी कहां रहेगी और आपदा के समय किस नम्बर पर सूचना दी जाएगी इसकी अधिकारिक घोषणा एक दो दिनों में अनुमंडल प्रशासन तय करेगा। जनता को समर्पित इस कार्यक्रम में एसडीओ, डीएसपी, उप समाहत्र्ता एवं जदयू के कमलेश झा, सईद अनवर, सहित अन्य उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें