डिग्री पार्ट वन की परीक्षा पांच केन्द्रों पर प्रारंभ
मधुबनी,
स्नातक प्रथम खंड प्रतिष्ठा की परीक्षाएं जिले के पांच केन्द्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में मंगलवार को प्रारंभ हुई। गौरतलब है कि इस परीक्षा के लिए शहर में आर.के.कालेज, महिला कालेज, जे.एन.कालेज, डी.एन.वाई.कालेज को तथा पंडौल में आर.एन.कालेज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। आज प्रथम दिन ग्रुप ए में राजनीतिशास्त्र, भौतिकी, संस्कृत व अर्थशास्त्र प्रतिष्ठा की परीक्षा हुई। आर.के.कालेज के केन्द्राधीक्षक सह प्रधानाचार्य डा.आर.के.मंडल, जे.एन.कालेज के केन्द्राधीक्षक सह प्रधानाचार्य डा.सी.बी.सिंह, महिला कालेज के केन्द्राधीक्षक सह प्रधानाचार्या डा.रजनीबाला अग्रवाल, डी.एन.वाई कालेज के प्रधानाचार्य डा.उमेश कुमार व परीक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार सर्वाधिक परीक्षार्थी राजनीतिशास्त्र प्रतिष्ठा के रहे। परीक्षाएं कदाचार मुक्त हुई हैं। जे.एन.कालेज में चार सौ परीक्षार्थी व महिला कालेज में तीन सौ परीक्षार्थी शामिल हुए। जे.एन.कालेज में आर.के.कालेज का जबकि महिला कालेज में जे.एन.कालेज, आर.एन.कालेज पंडौल, एमएलएसएम सरिसबपाहीं व एएचएसएच कालेज मधुबनी का परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। वहीं महिला कालेज का परीक्षा केन्द्र आर.के.कालेज में है। आर.के.कालेज केन्द्र पर सर्वाधिक परीक्षार्थी हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें