ससुराल से जुड़ेगा नैहर
जनकपुर व अयोध्या के बीच बिछेगी रेल लाइन
जयनगर : अब शीघ्र साकार होने वाला है, मिथिला की बेटी सीता के नैहर जनकपुर को ससुराल अयोध्या से बड़ी रेल लाइन लिंक से जोड़ने का सपना. जयनगर जनकपुर वर्दीवास तक 70 किमी बड़ी रेल लाइन के निर्माण के लिये नेपाल सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
जयनगर : अब शीघ्र साकार होने वाला है, मिथिला की बेटी सीता के नैहर जनकपुर को ससुराल अयोध्या से बड़ी रेल लाइन लिंक से जोड़ने का सपना. जयनगर जनकपुर वर्दीवास तक 70 किमी बड़ी रेल लाइन के निर्माण के लिये नेपाल सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
नेपाल सरकार के रेल व्यवस्थापन विभाग द्वारा वर्दीवास से जनकपुर एवं जनकपुर से खजूरी तक बड़ी रेल लाइन निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. नेपाल सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण करने हेतु सूचना प्रकाशित कर दी गयी है. नेपाल सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण करने हेतु सूचना प्रकाशित कर दिया गया है और सूचना के माध्यम से संबंधित लोगों को शीघ्र भूमि एवं घर खाली करने के निर्देश दिये गये हैं. इसके लिये जनकपुर स्थित रामानंद चौक पर कार्यालय खोला गया है.
नेपाल रेलवे के महाप्रबंधक सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि जयनगर से वर्दीवास तक वर्तमान रेल लाइन निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई युद्ध स्तर शुरू की गयी है. इस कार्य में तेजी लाने को जनकपुर जयनगर रेल खंड का निरीक्षण किया था, और भूमि अधिग्रहण की चल रही कार्रवाई की प्रगति की समीक्षा भी की.
नेपाल सरकार द्वारा शुरू की गयी कार्रवाई से नेपाल के तराई क्षेत्र मधेश समेत संपूर्ण मिथिलांचल के लोगों में खुशी व्याप्त है. भारत सरकार के ओर्थक सहयोग से जयनगर वर्दीवास बड़ी रेल लाइन निर्माण किया जा रहा है, और विगत कुछ ही दिनों पूर्व भारतीय कंपनी राइटस द्वारा 70 किमी में सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण किया था.
भारत नेपाल की सदियों पुरानी मैत्री को मजबूती प्रदान करने, दोनों देशों के बीच बेटी रोटी के संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के लिये भारतीय विदेश मंत्रालय के इस पहल कि नेपाल भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में सर्वग सराहना हो रही है.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें