अपराधियों के निशाने पर दुकानें
क्षेत्र में बढ़ रहा चोरों का खौफ़, पुलिस मौन
पंडौल : थाना क्षेत्र के दुर्गास्थान चौक स्थित मार्केट में चोरी की बढ़ती वारदात से लोगों में दहशत है.
पंडौल : थाना क्षेत्र के दुर्गास्थान चौक स्थित मार्केट में चोरी की बढ़ती वारदात से लोगों में दहशत है.
शुक्रवार रात एक बार फ़िर मार्केट के मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर में चोरी हुई. चोरों ने दो कंप्यूटर, एक लैपटॉप, एक मोबाइल चार्जर, बैटरी व अन्य एसेसरीज पर हाथ साफ कर लिया. इसकी कीमत लगभग दो लाख रुपये आंकी जा रही है.चोरी की इस बढ़ी घटनाओं से लोग दहशतजदा हैं. थाना प्रभारी कुमार ब्रजेश ने दल-बल के साथ घटनास्थल का मुआयना किया. इन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा. हालांकि, इस घटना ने लोगों की नींद हराम कर दी है. इधर, चोरी किये गये कुछ सामान झाड़ झंखाड़ से बरामद कर लिया गया है.
होती रही है घटना
इस मार्केट के पास चोरी की घटना लगातार होती रही है. दुकानों के शटर व ताला टूटना यहां अब आम बात हो गयी है. कुछ दिनों पूर्व ही अशरफ़ मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर का ताला तोड़कर लगभग डेढ़ लाख रुपये का समान चुरा लिया गया था. लेकिन लोगों के जग जाने के बाद में पैक सामान को छोड़ कर चोर भाग निकले. एक सप्ताह पूर्व मीनू मेडिकल दुकान से 50 हजार रुपये से अधिक की सामान चोरी हुई थी.
इस मार्केट के पास चोरी की घटना लगातार होती रही है. दुकानों के शटर व ताला टूटना यहां अब आम बात हो गयी है. कुछ दिनों पूर्व ही अशरफ़ मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर का ताला तोड़कर लगभग डेढ़ लाख रुपये का समान चुरा लिया गया था. लेकिन लोगों के जग जाने के बाद में पैक सामान को छोड़ कर चोर भाग निकले. एक सप्ताह पूर्व मीनू मेडिकल दुकान से 50 हजार रुपये से अधिक की सामान चोरी हुई थी.
व्यवसायियों की शिकायत है कि लगभग छह माह के अंदर दो दर्जन से अधिक दुकानों में चोरी की ली गयी है. व्यवसायी मो ओबद आलम ने बताया कि शिकायत कोई नहीं सुनता. व्यवसायी चंदेश्वर कुमार ने बताया कि चोरी की घटना काफ़ी बढ़ गयी है. लोग भयभीत हैं. अपराधियों के खिलाफ़ कार्रवाई नहीं हो पाने के कारण चोरी की घटना लगातार होती जा रही है. आम जनता का पुलिस से विश्वास उठता जा रहा है. व्यवसायी शिवशंकर ने बताया कि चोरी की घटना से व्यवसाय पर बुरा असर पड़ा है. दुकानों में अधिक सामान रखना खतरे को आमंत्रण देना है. इस कारण मार्केट का कारोबार चौपट होता जा रहा है.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें