चाय दुकानदार के घर से लाखों की लुट,चार घायल
मनीगाछी : सकरी जंकशन स्थित छोटी लाइन प्लेटफार्म से सटे दक्षिण आनंद गुप्ता के घर बीती रात एक दर्जन से अधिक अपराधियों ने आनंद गुप्ता सहित परिवार के अन्य सदस्यों को घायल कर लगभग लग भग २.५ लाख रुपये की संपत्ति लूट ली.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि अपराधी घर से सटे पेड के सहारे घर के अंदर घुस गया और सोये लोगों को लोहे के रोड, चापाकल के हैंडिल और टेंगारी से प्रहार कर आनंद गुप्ता, मुरारी गुप्ता, कन्हैया गुप्ता, राजू सहनी और पप्पू साह को घायल कर दिया. इस दौरान सभी का सिर फट गया. अपराधियों द्वारा घर की महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया उन्हें भी मारपीट कर उनके शरीर से गहना उतरवा लिया. सूत्रों के अनुसार अपराधियों ने आधा से पौन घंटा लूट पाट मचाने के बाद दक्षिण पश्चिम दिशा की ओर भाग निकले.
बाद में स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को सकरी स्थित निजी नर्सिग होम में प्राथमिक उपचार कराया गया, बेहतर उपचार के लिए उन सभी को पंडौल स्थित पीएचसी ले जाया गया. घटना की सूचना पाकर मनीगाछी पुलिस सुबह तीन पहुंची जब की सकरी पुलिस घटना के कुछ ही देर बाद पंहुच गयी , लेकिन तब तक अपराधी निकल गये थे. घटना की बाबत डीएसपी बेनीपुर, बांके साह, इंस्पेक्टर सुबोध चौधरी, मनीगाछी एवं सकरी पुलिस कैंप किये हुए हैं.इंस्पेक्टर सुबोध चौधरी ने मामले के शीघ्र उद्भेदन की बात बतायी. इस संबंध में मनीगाछी थाना में कांड संख्या 152/11 दर्ज किया गया है. ज्ञात हो कि सकरी रेलवे स्टेशन पर आनंद गुप्ता पुत्र मुरारी गुप्ता के चाय की दुकान चलाता है.जब की आनंद गुप्ता सकरी बाज़ार में चाय की दुकान चलाते है,वंही मनीगाछी थाना छेत्र में लगातार अपराधिक वारदात से वव्साय दहशत में है |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें