मधुबनी, जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में
शुक्रवार को किसान मेगा क्रेडिट कार्ड शिविर लगाया गया। इसमें किसानों से आवेदन लिये गये।
खुटौना, के अनुसार खुटौना प्रखंड मुख्यालय मे शुक्रवार को आयोजित किसान मेगा क्रेडिट कार्ड शिविर में 50 किसानों ने केसीसी हेतु, 20 ने बोरिंग पंप सेट हेतु तथा 40 ने यांत्रिक कृषि उपकरण हेतु आवेदन पत्र जमा किए। सीओ एक के दास तथा बीएओ रवि कुमार ने किसानों को बताया कि 23 सितंबर को कागजात की जांच के उपरांत उन्हें ऋण सुविधा प्रदान कर दी जाएगी। एसएम एस डा. विजय, कृषि सलाहकार वैद्यनाथ प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे।
लदनियां, के अनुसार यहां प्रचार प्रसार के अभाव में अधिकांश किसान शिविर में पहुंचकर केसीसी ऋण शिविर का लाभ नहीं ले सके।
बिस्फी, के अनुसार शिविर में उपस्थित विषय वस्तु विशेषज्ञ जुवैर अहमद ने बताया कि केसीसी के द्वारा किसानों को तीन हजार से एक लाख रुपए तक ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें किसान को सरकार के साथ बाउण्ड पेपर बनाने की आवश्यकत नहीं पड़ेगी। परंतु जमीन का मालगुजारी रसीद का होना आवश्यक है। समाचार लिखे जाने तक 83 किसान इस ऋण हेतु आवेदन जमा किए थे।
झंझारपुर, अनुसार शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित किसान क्रेडिट लोन के मेगा शिविर में ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्रा की उपस्थिति के बाद ज्यों ही शिविर की कार्यवाही शुरू हुई कुछ किसानों द्वारा बैंक कर्मियों लोन संबंधी नकारात्मक रवैये की जानकारी दी गई। जिस पर एसडीओ श्री सिंह ने हिदायत देते हुए बैंक कर्मियों सहित कृषि से जुड़े पदाधिकारी को आगाह किया है कि किसानों की हितों की रक्षा करना उनका दायित्व है। मंत्री श्री मिश्र द्वारा बताया गया कि पूरे देश में बिहार ही एक ऐसा प्रदेश है जहां किसान एवं कृषि के लिए विकास के अलग से विभाग कार्यरत है। शिविर में 47 एलपीसी का निष्पादन किया गया जबकि आठ एलपीसी की जांच के लिए रखा गया है। केसीसी के 78 आवेदन जमा किये गये, उसी प्रकार भू जल सिंचाई योजना के लिए 34 लोगो से आवेदन जमा लिये गये। मेगा शिविर में शामिल लोगों मे बीडीओ सुनील कुमार, सीओ प्रभाष कुमार लाभ, अनुमंडल तथा प्रखंड कृषि पदाधिकारियों के अलावा प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश बैंक के पदाधिकारी प्रमुख शंकर चौधरी, पंसस अनुप कश्यप सहित प्रखंड एवं अंचल के सभी कर्मचारी आदि शामिल थे।
अंधराठाढ़ी, के अनुसार प्रखंड विकास सह अंचल कार्यालय परिसर में शुक्रवार को किसान क्रेडिट कार्ड निर्माण हेतु शिविर सह मेला का आयोजन किया गया। इसमें 200 केसीसी बनवाने हेतु प्रपत्र जमा हुए। मेला में कई कृषि क्षेत्र का स्टॉल भी लगे हुए थे। इस मौके पर बीडीओ मनोज कुमार वर्मा, सीओ संजीव रंजन सिंहा, प्रखंड आत्मा के अध्यक्ष संजीव चौधरी, बीएओ रविन्द्र कुमार सहित बड़ी संख्या मे कृषक उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें