चोरी का अपनाया अनोखा तरीका
मधुबनी : चोरों को चोरी करने का नायाब तरीके से शहर मुख्यालय के लिए लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.
मधुबनी : चोरों को चोरी करने का नायाब तरीके से शहर मुख्यालय के लिए लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.
चोरी की घटनाएं रोज हो रही है पुलिस गश्त चौकसी भी बढा दी गयी पर चोरी रोकने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार सुबह स्टेशन से महादेव मंदिर मुख्य पथ पर माडल ललित एकेडमी स्कूल के बगल में चोरी की एक ऐसी घटना हुई. जिसे सुन कर लोग आश्चर्यचकित हो गये. सुबह के साढ़े सात बजे के समय घर के मालिक अधिवक्ता प्रबोध झा ने बताया कि आंगन से उन्होंने देखा कि एक आदमी उनके घर के दरवाजे पर ही ऐसी हरकत करने लगा जैसे वो पागल हो.
फ़िर वह पागल जैसी हरकत करते हुए चला गया. इसमें बाद वकील साहबको पता चला कि घर के छोटे से आलमीरा पर रखे दो मोबाइल, घड़ी व पर्स जिसमें रुपये सहित सीम कार्ड था गायब है. चारों तरफ़ खोजने पर भी उस कथित पागल चोर का पता नहीं चल सका. इसी रोड में प्रेमनाथ झा अधिवक्ता , रमाशंकर झा, धर्मेंद्र कुमार, हेमकर झा के घरों में तीन दिनों के अंदर चोरी की घटना के संबंध में धर्मेद्र कुमार ने बताया कि चोर द्वारा छोटी-मोटी चोरी ही की जा रही है पर यह घटना रोज हो रहा है.
उन्होंने कहा कि इन सारी घटनाओं में किसी भी घटना की प्राथमिकी थाने में दर्ज नहीं की गयी है. सीम गुम होने का सनहा थाने में दर्ज जरूर की जा रही है. नगर थाने में गुरुवार को एक प्राथमिकी में डा. आलोकानंद झा के घर के सामने हुई मोटरसाइकिल चोरी की घटना में आवेदनकर्ता ने कहा है कि सुबह चार बजे पुलिस द्वारा जारी गश्त के दौरान गाड़ी दरवाजे के सामने खड़ी थी पर साढ़े चार बजे बाइक की चोरी हो गयी. चोरी की घटनाएं मुख्यालय के हर मोहल्ले व बाजारों में हो रही है. पुलिस अपने सीमित संसाधन के बावजूद गश्त जारी रखे हुए हैं. पर चोरी की घटनाएं रूक नहीं रही है. आम आदमी में भय का माहौल कायम हो रहा है.
पुलिस बल की भारी कमी
बताया जा रहा है कि चोरी की बढ़ रही घटना के पीछे पुलिस बल की भारी कमी का होना बताया जा रहा है. जबकि वार्डो की संख्या बढ़ गयी है. जनसंख्या में तीन गुणा वृद्धि हो गयी है. ऐसी स्थिति में चोरी की घटना व अन्य वारदातों को रोकना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. इसके साथ ही चोरों के द्वारा अपनाये गये हथकंडे के सामने पुलिस की नहीं चल रही है.
बताया जा रहा है कि चोरी की बढ़ रही घटना के पीछे पुलिस बल की भारी कमी का होना बताया जा रहा है. जबकि वार्डो की संख्या बढ़ गयी है. जनसंख्या में तीन गुणा वृद्धि हो गयी है. ऐसी स्थिति में चोरी की घटना व अन्य वारदातों को रोकना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. इसके साथ ही चोरों के द्वारा अपनाये गये हथकंडे के सामने पुलिस की नहीं चल रही है.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें