*डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी*
मधुबनी/एनजीओ की आड़ में देह व्यापार का धंधा फल-फूल रहा था. डीएसपी कर्मलाल के नेतृत्व में एसटीएफ़ की टीम ने फ़िल्मी अंदाज में इस गिरोह को ट्रैप किया और एनजीओ संचालिका गीता देवी को मंगरौनी रोड स्थित आवास पर रंगेहाथ धर दबोचा.
मधुबनी/एनजीओ की आड़ में देह व्यापार का धंधा फल-फूल रहा था. डीएसपी कर्मलाल के नेतृत्व में एसटीएफ़ की टीम ने फ़िल्मी अंदाज में इस गिरोह को ट्रैप किया और एनजीओ संचालिका गीता देवी को मंगरौनी रोड स्थित आवास पर रंगेहाथ धर दबोचा.
फ़िल्मी अंदाज में कार्रवाई
शहर में चल रहे देह व्यापार का अपना कोड है. पुलिस ने पहले इस कोड की जानकारी ली. फ़ाइल नामक इस कोड के सहारे गिरोह की संचालिका का नंबर जुटाया गया. फ़िर ग्राहक बनकर बात हुई. संचालिका द्वारा एक युवती के लिए पांच सौ व क मरे के लिए दो सौ रुपये पर सौदा तय हुआ. शाम साढ़े सात बजे तक आने को कहा गया.
इसके बाद पुलिस की दबिश बढ़ जाती है. साथ ही, गांव से आयी लड़की व महिला लौट जाती है. पुरी तरह तसल्ली हो जाने के बाद डीएसपी कर्मलाल के नेतृत्व में नगर थाना प्रभारी अरविंद कुमार झा राजनगर थाना प्रभारी सुधीर कुमार, अवर निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, पंकज आनंद, रंजीत कुमार व अमित कुमार ने दल-बल के साथ सभी को हिरासत में ले लिया. गीता देवी ने चार माह से इस धंधे में उतरने की बात पुलिसको कही.
जागरूकता के नाम पर सेक्स रैकेट
एड्स नियंत्रण समिति द्वारा चलायी गयी पेयर एजुकेशन पर काम कर रही इस संस्था के इस धंधे से सभी भौचक हैं. एड्स जागरूकता के नाम पर सेक्स रैकेट संचालन की अनोखी हरकत से सभी हैरत में है
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें