बेनीपट्टी : अधवाड़ा समूह की सभी सहायक नदियों में उफ़ान के कारण अनुमंडल के बेनीपट्टी, बिस्फ़ी, हरलाखी व मधवापुर प्रखंड में बाढ़ के चौथे दिन भी स्थिति अनियंत्रित बनी हुई है.
मुख्य सड़कों में कटाव बड़ी तेजी से हो रही है. वहीं बाढ़ पीड़ितों के बीच अबतक अनाज का एक भी दाना प्रशासन द्वारा मुहैया नहीं कराने से स्थिति बहुत ही खराब होती जा रही है. नाव के अभाव में लोगों को गांवों से बाहर नहीं निकाला जा सका है. लोग इस कड़ी धूप में ऊंची जगहों पर किसी तरह पानी घटने का इंतजार कर रहे हैं.
आवागमन हो रहा प्रभावित
अनुमंडल मुख्यालय से अभी भी हरलाखी, मधवापुर व प्रखंड मुख्यालय के आठ पंचायत कटे हुए हैं. मधवापुर प्रखंड के बसवरिया चौक पर सभी ओर से मुख्य सड़क का कटाव, बासुकी बिहारी चौक स्थित पुल पर छह फ़ीट पानी बहाव के कारण यातायात अवरुद्ध है. हरलाखी प्रखंड के दुर्राही चौक पर पानी सात फूट व खनुआ टोल स्थित पुल पर आठ फूट पानी का बहाव है.
अनुमंडल मुख्यालय से अभी भी हरलाखी, मधवापुर व प्रखंड मुख्यालय के आठ पंचायत कटे हुए हैं. मधवापुर प्रखंड के बसवरिया चौक पर सभी ओर से मुख्य सड़क का कटाव, बासुकी बिहारी चौक स्थित पुल पर छह फ़ीट पानी बहाव के कारण यातायात अवरुद्ध है. हरलाखी प्रखंड के दुर्राही चौक पर पानी सात फूट व खनुआ टोल स्थित पुल पर आठ फूट पानी का बहाव है.
मुख्यालय से सीतामढ़ी पथ पूरी तरह जलमग्न है. सोइली घाट पथ लगभग पूरी तरह कटाव व सभी डायवर्सनों पर दर्जनों फ़ीट तेज धारावाली पानी बहाव के कारण सड़क यातायात असंभव बना हुआ है.
प्रशासन की कलई खुली
बाढ़ से पूर्व सभी प्रशासनिक पदाधिकारी पीड़ितों को यथासंभव राहत, भोजन, पानी, दवा व नाव परिचालन के बड़े- बड़े दावे करते नजर आ रहे थे. मगर बाढ़ के चौथे दिन तक कहीं भी राहत व बचाव कार्य नहीं किया गया है. राहत सामग्री सोइली घाट पर रख कर लोगों का इंतजार किया जा रहा है.
बाढ़ से पूर्व सभी प्रशासनिक पदाधिकारी पीड़ितों को यथासंभव राहत, भोजन, पानी, दवा व नाव परिचालन के बड़े- बड़े दावे करते नजर आ रहे थे. मगर बाढ़ के चौथे दिन तक कहीं भी राहत व बचाव कार्य नहीं किया गया है. राहत सामग्री सोइली घाट पर रख कर लोगों का इंतजार किया जा रहा है.
जबकि सभी पीड़ितों का अपने दरवाजे तक आना भी संभव नहीं दिख रहा है. प्रशासन की ओर से मिली खबर के अनुसार जिले से मिली नाव जर्जर है. किराये पर नाव देने को कोई तैयार नहीं है. कुल मिला कर सरकार व प्रशासन राहत देने में पूरी तरह नाकाम दिख रही है. इधर, लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग सोइली कैंप में बैठी हुई है.
पीड़ितों में आक्रोश
अनुमंडल क्षेत्र के विस्थापितों की सुधि नहीं लेने के कारण सभी पीड़ितों में प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश चरम पर है. शुक्रवार को सैकड़ों पीड़ितों ने पाली पंचायत के पूर्व मुखिया सह जदयू नेता राजेंद्र मिश्रा का घेराव कर दुखड़ा सुनाया. पीड़ितों के छोटे-छोटे बच्चे भूख से तड़प रहे हैं. इससे दृश्य बड़ा ही दुखदायी लग रहा है.
अनुमंडल क्षेत्र के विस्थापितों की सुधि नहीं लेने के कारण सभी पीड़ितों में प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश चरम पर है. शुक्रवार को सैकड़ों पीड़ितों ने पाली पंचायत के पूर्व मुखिया सह जदयू नेता राजेंद्र मिश्रा का घेराव कर दुखड़ा सुनाया. पीड़ितों के छोटे-छोटे बच्चे भूख से तड़प रहे हैं. इससे दृश्य बड़ा ही दुखदायी लग रहा है.
नये इलाकों में पानी
कटाव होने के कारण बाढ़ का पानी, दामोदरपुर, गंगुली, बनकटटा, महमदपुर सहित कई नये इलाकों में प्रवेश कर गया है.लोग पैसे एकत्रित कर किसी तरह गांव को बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं. बनकट्टा पंचायत के मुखिया किरण देवी ने बताया कि पानी रोकने में अबतक दस हजार रुपये खर्च हो गये हैं. डीएम से बताया, तो जेसीबी मशीन झेलने की बात की गयी थी मगर अबतक मशीन नहीं पहुंच पाया है.
कटाव होने के कारण बाढ़ का पानी, दामोदरपुर, गंगुली, बनकटटा, महमदपुर सहित कई नये इलाकों में प्रवेश कर गया है.लोग पैसे एकत्रित कर किसी तरह गांव को बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं. बनकट्टा पंचायत के मुखिया किरण देवी ने बताया कि पानी रोकने में अबतक दस हजार रुपये खर्च हो गये हैं. डीएम से बताया, तो जेसीबी मशीन झेलने की बात की गयी थी मगर अबतक मशीन नहीं पहुंच पाया है.
क्या कहते हैं अधिकारी
विधायक विनोद नारायण झा ने बताया कि बाढ़ की स्थिति विकट है. नाव के अभाव में राहत सामग्री रखी हुई है. नाव की व्यवस्था की जा रही है. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि संसाधन जुटाया जा रहा है. राहत कार्य किया जा रहा है. सीओ अजय गुप्ता ने बताया अभी 20 नाव व 2 मोटर बोट चलाये जा रहे हैं.
विधायक विनोद नारायण झा ने बताया कि बाढ़ की स्थिति विकट है. नाव के अभाव में राहत सामग्री रखी हुई है. नाव की व्यवस्था की जा रही है. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि संसाधन जुटाया जा रहा है. राहत कार्य किया जा रहा है. सीओ अजय गुप्ता ने बताया अभी 20 नाव व 2 मोटर बोट चलाये जा रहे हैं.
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दौरा जारी
मधुबनी : जिला परिषद अध्यक्षा नसीमा खातून व पूर्व विधायक रामाशीष यादव ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया. धनौजा गांव के पंकज कुमार झा के बाढ़ में डूब कर मरने से आहत नसीमा खातून ने बताया कि बाढ़ की स्थिति व विस्थापित हुए लोगों की स्थिति काफ़ी खराब है. आवागमन बंद होने से काफ़ी लोगों को परेशानी हो रही है.
मधुबनी : जिला परिषद अध्यक्षा नसीमा खातून व पूर्व विधायक रामाशीष यादव ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया. धनौजा गांव के पंकज कुमार झा के बाढ़ में डूब कर मरने से आहत नसीमा खातून ने बताया कि बाढ़ की स्थिति व विस्थापित हुए लोगों की स्थिति काफ़ी खराब है. आवागमन बंद होने से काफ़ी लोगों को परेशानी हो रही है.
राजद के पूर्व विधायक रामाशीष यादव ने बताया की प्रशासन राहत के नाम पर खानापूर्ति कर रही है. लोग दाने-दाने को तरस रहे हैं और राहत सामाग्री प्रखंड में रखी हुई है. इधर जिप सदस्य मो कल्लीम, प्रतिनिधि आलोक चंद्र झा व समाजसेवी विष्णु देव भंडारी ने भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत की मांग की है.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें