पंडौल (मधुबनी),सकरी-दरभंगा मुख्य पथ पर सूरज नारायण सिंह गेट एवं तारसराय के बीच शुक्रवार को दो बसों के बीच हुई सीधी टक्कर में करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गये। आठ घायलों का इलाज पंडौल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है। वहीं तकरीबन आधा दर्जन यात्रियों को इलाज हेतु तत्क्षण दरभंगा भेज दिया गया। इसकी जानकारी देते हुए सकरी थाना प्रभारी अनिमेष कुमार ने बताया कि शिव गंगा बस बीआर 1पी 6759 सकरी के तरफ से व संगम परिवहन बस बीआर 32बी-9686 दरभंगा से आ रही थी जिसमें टक्कर हो गयी। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस की टीम सदलबल पहुंच पुलिस व निजी वाहन से घायलों को पंडौल पीएचसी व दरभंगा भेजा। इस दौरान इस पथ पर तकरीबन आधा घंटा परिचालन भी अवरुद्ध रहा। घायलों में दोनों बसों के ड्राइवर भी शामिल है जिसमें एक का इलाज पंडौल व दूसरे को दरभंगा में किया जा रहा है। इधर पंडौल पीएसी में घायलों का हालचाल जानने पंडौल बीडीओ व सीओ पहुंचे थे। दोनों बसों के खलासी फरार बताये जाते हैं।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
Disqus Shortname
msora
Comments system
[disqus]
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें