सांसद ने किया रबी मेले की शुरुआत
पंडौल : भारत के विकास में कृषि का प्रमुख योगदान है. खून-पसीने से किये गये मेहनत से ही बुलंद भारत का सपना साकार होगा. उक्त बातें सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने पंडौल प्रखंड मुख्यालय पर रबी महोत्सव का शुभारंभ करते हुए कहीं. कहा, पहले शिविरों में दर्जन भर किसान जानकारी हेतु आते थे.
अब सरकार किसानों को लाभ देने के लिये विभिन्न शिविरों के माध्यम से सीधे संपर्क में है. भाजपा जिला उपाध्यक्ष भारत भूषण ने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से किसानों कों आधुनिक तकनीक व आर्थिक सहायता का बल मिलता है. वैज्ञानिकों की सलाह व श्री विधि खेती किसानों तक पहुंचाना सरकार का सराहनीय कदम है.
महोत्सव में किसानों ने अपनी खेती हेतु विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त की व बीज हेतु आवेदन दिया. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी समेत अंचलाधिकारी शैलेंद्र कुमार झा, प्रखंड प्रमुख डॉ सुधीर चौधरी, उपप्रमुख मो जुबैर, प्रखंड कृषि पदाधिकारी कन्हैया राम, जिला पार्षद बेबी झा, जिला भाजपा किसान मोरचा उपाध्यक्ष सह प्रखंड युवा अध्यक्ष मनोज कुमार झा, संजय कुमार ठाकुर, निरंजन झा, कृषि सलाहकार मो एनायत समेत किसान शिव कुमार, मो हीरा आदि उपस्थित थे.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें