खजौली/बाबूबरही : सामूहिक दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या कर शव को गाड़ देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इससे क्षेत्र में तनाव व्याप्त है. पुलिस ने घटना के 24 घंटे के बाद नदी किनारे गाड़े गये शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है.
थानाध्यक्ष कोमल राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बाबूबरही थाना क्षेत्र के छौड़ही गांव के जय कुमार राउत की पत्नी कौशल्या देवी (20) घास काटने के लिए घर से निकली थी.
बुधवार दोपहर सोन नदी के किनारे मछली मार रहे आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया व नृशंस हत्या कर दी. साक्ष्य मिटाने के लिए शव को सोन नदी के किनारे दफ़ना दिया. जो खजौली थाना के चतरा गोबरौरा दक्षिण पंचायत के कुसमार गांव में आता है. इस कारण खजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
घटना के संबंध में मृतका के ससुर ने पुलिस को गुरुवार को गायब होने की सूचना दी थी. पुलिस ने बताये स्थान पर टोकरी व घास के आधार पर छानबीन की व शव को बरामद किया. जय कुमार हरियाणा में मजदूरी करता है. घर पर कौशल्या अपने सास, ससुर, व पुत्री मनीषा (3) व अनिता (1) के साथ रहती थी.
इस नृशंस वारदात से दोनों थाना क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है. मजदूर तबके में काफ़ी दहशत है. क्योंकि काफ़ी तादाद में महिलाएं खेतों में पूरे दिन काम करती हैं.
बैठक
बाबूबरही : नियत समय पर वेतन भुगतान व अन्य मुद्दों को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित महादेव मंदिर परिसर में पंचायत व प्रखंड शिक्षकों की बैठक हुई. जानकारी शिक्षक उमेश ठाकुर ने दी.
बाबूबरही : नियत समय पर वेतन भुगतान व अन्य मुद्दों को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित महादेव मंदिर परिसर में पंचायत व प्रखंड शिक्षकों की बैठक हुई. जानकारी शिक्षक उमेश ठाकुर ने दी.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें