अपहृत बालक सुभाष कुमार चौधरी के पिता प्रमोद चौधरी के अनुसार मंगलवार की शाम अन्य दिनों की तरह सुभाष अपनी बहन पुष्पा के साथ रामपुकार मंडल के पास ट्यूशन पढ़ने निकला था। जब वह पढ़कर लौट रहा था तो रामस्वरूप चौधरी के घर के समीप पहुंचते ही एक लाल रंग की मोटरसाइकिल से दो अपराधी पहुंचे और सुभाष को जबरन गाड़ी पर चढ़ाकर रफुचक्कर हो गये। इनमें से ए क ने हेलमेट पहन रखी थी और दूसरा काले कपड़ने से मुंह बांधे था। घटना की सूचना पुष्पा ने दी। सूचना मिलते ही लोगों ने अपराधियों को पकड़ने के लिए मोटरसाइकिल से पीछा किया।
इधर, घटना की सूचना ग्रामीणों ने मोबाइल से पुलिस पदाधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गयी। पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने भारत-नेपाल सीमा सहित लदनियां, खुटौना, जयनगर, बाबूबरही थाने की सभी मुख्य सड़कों को तत्काल सील कर छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया। घटना के बाद से एसपी, डीएसपी लगातार लदनियां थाना कार्यालय में कैंप कर रहे हैं। इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि अपहृत सुभाष के पिता प्रमोद चौधरी के आवेदन के आलोक में थाना कांड सं. 74/11 दर्ज किया है। इसमें आवेदक ने गांव के ही इन्दल चौधरी पर अपहरण करने की शंका जाहिर की है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें