24 घंटे के भीतर पुलिस ने कराया अपहृत बालक को मुक्त
नेपाल के अधिकारियों का सहयोग बेहतर रहा
परिजन हैं खुश
परिजन हैं खुश
लदनियां : चौबीस घंटे के अंदर बच्चे की सकुशल बरामदगी का श्रेय चौकीदार, पीएसआइ सहित सभी पुलिसकर्मी को जाता है. इसमें जनता का सहयोग अविस्मरणीय रहा.
उक्त बातें एसपी सौरभ कुमार ने कही. कहा, अबतक की सेवा अवधि में आम जनता के सक्रिय सहयोग का मामला पहली बार देखा है. समाज का हर व्यक्ति सहयोग के लिए तैयार था. पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा, हमारी पहली प्राथमिकता सात वर्षीय मासूम बच्चे को कठोर हाथों से सुरक्षित सकुशल छुड़ा कर माता-पिता के हाथों में सुपुर्द करना था. इसके लिए हमने विशेष अभियान के तहत चार टीमें गठित की थी. प्रथम दल बासोपट्टी दारोगा के नेतृत्व में था.
द्वितीय दल का नेतृत्व जयनगर के डीएसपी शिवपूजन सिंह कर रहे थे. इसमें इंस्पेक्टर जयनगर नागेंद्र कुमार सिंह व थानाध्यक्ष कीर्ति कुमार भी शामिल थे. तृतीय दल का नेतृत्व मधुबनी डीएसपी कर्मलाल ने किया. उनके साथ लौकहा थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह व खुटौना के पुलिसकर्मी शामिल थे. चौथी टीम फ़ुलपरास डीएसपी के नेतृत्व में गठित की गयी थी.
इसमें घोंघरडीहा के थानाध्यक्ष व अन्य पुलिसकर्मी शामिल है. अभियान की सफ़लता में जयनगर इंस्पेक्टर नागेंद्र कुमार सिंह का अहम रोल है. इसके लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र के अलावा अलग से रिवार्ड देने की प्रक्रिया जारी है. अभियान की सफ़लता में पड़ोसी देश के दो जिले सिरहा व धनुषा के एसपी के संपर्क में हम थे. मौके पर लदनियां के प्रमुख, मुखिया व जदयू अध्यक्ष ने माला पहना कर एसपी का स्वागत किया.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें