कलुआही (मधुबनी)साक्षर भारत मिशन के तहत आगामी 18 मार्च को बुनियादी साक्षरों की महापरीक्षा को सफल बनाने को लेकर कलुआही बीआरसी भवन में बीईओ गोपाल सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक की गई।
इस अवसर पर प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक मोहन जी यादव ने इसकी तैयारी पर चर्चा करते हुए बताया कि 18 मार्च को होने वाली इस महापरीक्षा में प्रखंड के 11 पंचायतों से कुल 5940 नव साक्षरों सहित कुल 6875 साक्षरों का भाग लेने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए सभी नोडल केन्द्रों एवं उपकेन्द्रों पर 6 मार्च से 12 मार्च तक पंजीयन कराए जाएंगे। जिसमें सभी नव एवं पूर्व के साक्षर जिनकी उम्र 15 वर्ष से अधिक है, जो किसी कारणवश शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह गए हैं। वैसे सभी स्त्री-पुरुष को इस महापरीक्षा में बैठने का अवसर दिया जायेगा। समन्वयक ने बताया कि 13 मार्च तक सभी पंजीयन प्रपत्र जिला को भेज दिया जाएगा एवं प्र.शि. पदा. से आग्रह किया की वे सभी नोडल एवं उपकेन्द्र विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों को इस महापरीक्षा को सफल बनाने के लिए पत्र के माध्यम से निर्देशित करे, जिससे प्रखंड में निरक्षरता के कलंक से छुटकारा मिल सके। इस अवसर पर सभी नोडल प्र.अ. सीआरसी, बीआरसी, केन्द्र समन्वयक प्रेरक उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें