लगातार चौथा दिन कोई परीक्षार्थी निष्कासित नहीं
एक छात्रा हुई बेहोश, एक की बिगड़ी तबीयत
गणित की परीक्षा में 264 परीक्षार्थी अनुपस्थित
मधुबनी, एक प्रतिनिधि : जिले में मैट्रिक परीक्षा का चौथा दिन शनिवार को शांतिपूर्ण गुजरा। प्रशासन ने दावा किया कि शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा हो रही है। लेकिन प्रशासन के इस दावे की पोल शनिवार को नगर थाना के भौआड़ा स्थित मदरसा इस्लामियां केन्द्र पर खुल गई। इस केन्द्र पर कई परीक्षार्थी कदाचार करते देखे गए। उधर केन्द्राधीक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर दस वीक्षकों को परीक्षा कार्य से हटा दिया गया है। इसकी पुष्टि जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीराम सिंह ने की है। जिले के विभिन्न प्रखंडों से आई रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कदाचार मुक्त परीक्षा हुई। आज की परीक्षा में 264 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।
भौआड़ा स्थित मदरसा इस्लामिया केन्द्र पर शनिवार को गणित की परीक्षा में कुछ परीक्षार्थी कदाचार लिप्त पाए गए। फुलपरास के मुताबिक उच्च विद्यालय फुलपरास एवं प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय घोघरडीहा परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा के दौरान एक एक परीक्षार्थी की तबीयत खराब हो गई। परीक्षार्थियों को चिकित्सा उपलब्ध कराई गई। इलाजोपरांत परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। एसडीओ अरुण कुमार सिंह व डीएसपी विश्राम दास ने कई परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। झंझारपुर से निप्र के मुताबिक स्थानीय केजरीवाल उच्च विद्यालय परीक्षा केन्द्र से केन्द्राधीक्षक प्रभु नारायण राउत ने कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में तीन वीक्षकों को परीक्षा कार्य से मुक्त कर दिया। विरमित किए गए शिक्षकों में अरुण कुमार भंडारी, कुमर लाल कामत व अनिल कुमार झा हैं। बेनीपट्टी से निप्र के मुताबिक अनुमंडल मुख्यालय स्थित नौ केन्द्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार माहौल में परीक्षा चल रही है। एसडीओ राशिद कलीम अंसारी ने बताया कि कन्या मध्य विद्यालय बेहटा परीक्षा केन्द्र से शिक्षिका रामदुलारी देवी, एन सी कालेज परीक्षा केन्द्र से शिक्षिका सरिता कुमारी, म.वि सरिसव से शिक्षक अमित कुमार व विनोद साह को परीक्षा कार्य से हटा दिया गया। घोघरडीहा से निप्र के मुताबिक प्रखंड के दो परीक्षा केन्द्रों पर आज शांतिपूर्ण परीक्षा हुई।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें