6.25 करोड़ राजस्व की हुई प्राप्ति
पूरी पारदर्शिता बरती गई : उत्पाद अधीक्षक
मधुबनी, निज प्रतिनिधि : शनिवार को नगर भवन परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लॉटरी प्रणाली से 207 शराब दुकानों की बंदोबस्ती की गई। जिसमें लगभग छह करोड़ 25 लाख रुपये की राजस्व उगाही की सूचना है। शनिवार को नगर भवन परिसर में दिन भर काफी भीड़ का नजारा रहा। लॉटरी प्रणाली से दुकान निबंधन में माइक से आवेदकों को आवंटन की सूचना प्रसारित होती रही। आवंटन के समय पूर्णपारदर्शिता बरतने के लिए तथा किसी भी प्रकार की हो-हंगामा रोकने के लिए पूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर जिलाधिकारी संजीव हंस, उत्पाद उपायुक्त एस.एन. सिन्हा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मनीष कुमार, उत्पाद अधीक्षक कृष्ण कुमार आदि उपस्थित थे। जिले में दुकानों की आवंटन से एक महीने का रेंट एवं सिक्यूरिटी के रूप में लगभग छह करोड़ 25 लाख रुपये वसूली किए गए इसके लिए बैंक के प्रबंधन में पूरी व्यवस्था की थी। यहां प्रतिमाह मिश्रित शराब से 146650 रुपये देसी से, 155750 तथा विदेशी से 256800 रुपये प्राप्ति का आंकड़ा है। इधर नगर पंचायत क्षेत्र के आंकड़ा अलग हैं। जिले में पिछले 22 फरवरी को लॉटरी से दुकान बंदोबस्ती को लेकर आवेदन भरने की अंतिम तिथि मुकर्रर थी। 76 समूहों में करीब 4500 आवेदन यहां पड़े थे तथा 207 देसी, विदेशी एवं मिश्रित शराब दुकानों के लिए राजस्व उगाही हुई थी। लॉटरी प्रणाली से शुरू हुए आवंटन में समूह 9 के पांच आवेदकों का लॉटरी खुलने के साथ ही कार्यक्रम शुरू हुए थे। उत्पाद अधीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में पूर्ण पारदर्शिता पर दुकानों की बंदोबस्ती लॉटरी से हुई है। उत्पाद विभाग के निरीक्षक अमृता कुमारी, अभय कुमार मिश्रा एवं अनि शैयद अली बंदोबस्ती कार्य में लगाए गए थे। जिन समूह के आवेदकों का दुकान आवंटन की घोषणा यहां होती थी तो उत्साहित लोग तालियां भड़ते थे।
इधर नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरविन्द कुमार झा ने बताया कि शनिवार को सुबह से ही शराब दुकान बंदोबस्ती को लेकर काफी सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की गई थी। नगर भवन परिसर में पर्याप्त पुलिस बल लगाए गए थे तथा स्वयं निरीक्षण कर पूर्ण शांति व्यवस्था कायम रखने का प्रयास किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें