ससुराल गए युवक की हत्या
पंडौल (मधुबनी), पंडौल थाना की संकौर्थ पंचायत के रामपुर गांव में पंचायत के विकास मित्र की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के मुताबिक संकौर्थ पंचायत के विकास मित्र सियाराम राम (25) अपने गांव से साले की शादी में शरीक होने अपने ससुराल मेघौल पंचायत के गंगौली गांव मंगलवार को पहुंचे थे। पुलिस को दिए बयान में मृतक के पिता रामखेलावन राम ने बताया कि उनका पुत्र शादी में ससुराल गया था। बुधवार करीब 4 बजे सुबह अपने घर के सामने एक गाड़ी की आवाज उन्हें सुनाई दी। जब दरवाजा खोला तो अपने बेटे की लाश पड़ी मिली। गाड़ी गायब थी। मृतक के पिता के अनुसार ससुराल वालों ने मार-पीटकर मेरे बेटे को मार दिया है। वे लोग मेरे बेटे को घर जमाई बनाना चाहते थे। मृतक के पिता के बयान पर मृतक के ससुराल कलर राम व सास को नामजद किया गया है। घटनास्थल पर पहुंचे पंडौल थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश व एसआई रंजीत कुमार ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है। वहीं अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मृतक की शादी सात साल पूर्व गंगौली की रेखा देवी से हुई थी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें