पुलिस ने पांच कुख्यात अपराधियों को दबोचा
बेनीपंट्टी (मधुबनी) बेनीपंट्टी थाना के कछड़ा एवं गंगुली गांवों में हुई डकैती का उद्भेदन कर पुलिस ने शनिवार को पांच कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही मिले सुराग के आधार पर लूटे सामान को बरामद करने के लिए सघन छापेमारी भी की जा रही है। डाका कांडों के उद्भेदन व पांच डकैतों की गिरफ्तारी के रूप में पुलिस को भारी सफलता हाथ लगी है। गृहस्वामी के निशानदेही के बाद गिरफ्तार डकैतों को जेल भेज दिया गया है। बेनीपंट्टी के डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर, पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि कछड़ा एवं गंगुली डाका कांडों का उद्भेदन कर लिया गया है। इसके तहत भारत व नेपाल में सक्रिय अपराधी भौआरा मधुबनी का शौकत मियां, पंडौल का शंकर साह, चौहरबा नेपाल की बाबूराम लोहरी, पिपरौन परसा हरलाखी का सुशील महतो व हरलाखी के प्रमोद पासवान को तीन दर्जन स्थानों पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया है। इन डकैतों ने अपना अपराध भी कबूल कर लिया है। गिरफ्तार इन पांच कुख्यात अपराधियों के खिलाफ पूर्व में भी दर्जनों मामले दर्ज हैं। डीएसपी श्री प्रभाकर ने कहा कि एसपी के द्वारा गठित टास्कफोर्स ने वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर कई महत्वपूर्ण सुराग इकट्ठे किए हैं। एक दर्जन अपराधियों की पहचान की गई है। शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। टास्कफोर्स में बिस्फी के थानाध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद, अड़ेर के अशोक कुमार, अनि सरोज कुमार झा, बेनीपंट्टी के प्रभारी थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह, अनि विक्रम कुमार झा, धनजीत सिंह, जयनंदन, साहरघाट के देवलाल यादव शामिल हैं। इस अवसर पर एसडीओ राशिद कलीम अंसारी भी मौजूद थे। डीएसपी की कार्यशैली की जमकर तारीफ की जा रही है। ज्ञात हो कि कछड़ा गांव में बीते 21 अप्रैल की रात अस्त्र-शस्त्र से लैस अपराधियों ने हाजी मो. उसमान के घर में बम विस्फोट कर 11 लाख रुपये के सामान लूट लिए थे। वहीं गंगुली गांव में बीते 25 अप्रैल की रात रुदल महतो व जलेश्वरी देवी के घरों में लाखों रुपये के सामान लूट लिए गए थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें