बेनीपट्टी : अंधविश्वासी एक बेटे ने अपनी मां को डायन होने का लांछना लगाते हुए उसके बाल कटवा दिया. इसके बाद उसे समूचे गांव में घुमाया.मां बेटे के पवित्र बंधन को झकझोरने वाली यह घटना अनुमंडल के हरलाखी प्रखंड के खिरहर थाना के मंगरहठा गांव की है.
पीड़िता के पति ने खिरहर थाना में अपने बेटे भवन ठाकुर, पुत्रवधू कविता देवी एवं पोता दीपक ठाकुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना सोमवार की है.पीड़िता के पति ने दर्ज प्राथमिकी में आरोपियों पर न सिर्फ बाल कटवाकर गांव में घुमाने, बल्कि जमकर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है. इस घटना को लेकर गांव सहित क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है. वहीं ग्रामीणों में आरोपियों के प्रति भारी आक्रोश है.थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें