मधुबनी, जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के मंगरौनी गांव में सोमवार देर शाम गांव के बोनही पोखर भिंडा पर स्थित माले के ग्रामीण कार्यालय में कथित रूप से आग लगा दिए जाने व विरोध करने पर मारपीट करने की घटना में आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी है। इस घटना के बाद आक्रोशित माले समर्थकों ने गांव के ही प्रकाशमणि झा के दरवाजे पर लगी उनकी स्कार्पियों गाड़ी को फूंक दिया व वहां लगी दो बाइक व एक पिक अप वैन को क्षतिग्रस्त कर दिया। यही नही माले समर्थकों की उग्र भीड़ ने गांव के ही सी बी रमन झा के निवास पर जाकर उनके घर में तोड़ फोड़ की व गैस, अटैची सहित अन्य सामान लूट लिए एवं घर की महिलाओं व गृहस्वामी को लाठी डंडा से पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीओ अरूण कुमार झा व डीएसपी कर्मलाल सदल बल घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण किया। जबकि सूचना के बाबजूद राजनगर थाना पुलिस इन वरीय अधिकारियों के आने के डेढ़ घटे के बाद पहुंची । डीएसपी कर्मलाल उन्हें कड़ी फटकार लगाई। गांव में सशस्त्र बलों के साथ राजनगर थानाध्यक्ष कैंप कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि पिछले एक वर्ष से माले कार्यकर्ता व ग्रामीणों के बीच कथित रूप से निजी जमीन पर कब्जा कर लेने को लेकर विवाद चल रहा है। पहले भी कई बार मारपीट की घटना घट चुकी है। आज की घटना से समस्त मंगरौनी गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। इधर आक्रोशित माले कार्यकत्र्ताओं ने पिलखवार के मुखिया गुणानंद यादव पर तेज हथियार से वार कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें