मधुबनी. उत्पाद विभाग गुरुवार व शुक्रवार को छापेमारी कर विभिन्न जगहों से भारी मात्रा में अवैध चुलाई खराब, जावा महुआ एवं चुलाई शराब बनाने के उपकरण की बरामदगी के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है। जिससे अवैध शराब बनाने वालों के बीच दहशत का माहौल व्याप्त है। अवर निरीक्षक उत्पाद गणेशचन्द्रा, सैयद अली, परशुराम यादव व चंदन कुमार के नेतृत्व में गुरुवार की शाम पंडौल के बिठुआर, विजय सलेमपुर, पंडौल व राजनगर, भरिया विशन सहित अन्य जगहों पर छापेमारी कर विकास ठाकुर, पवन कुमार महतो व संतोष झा को गिरफ्तार किया। वहीं शुक्रवार को पंडौल बाजार के शेखपुर गंज मुहल्ला, पलह टोली सहित अन्य जगहों पर छापेमारी कर लक्ष्मी पासवान, गंगा पासवान, कमल महतो को गिरफ्तार किया। दोनों दिनों की छापेमारी में उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में अवैध चुलाई शराब, जावा महुआ व शराब बनाने वाली मशीन बरामद की गई है।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
Disqus Shortname
msora
Comments system
[disqus]
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें