बिहार में गुजारने वाला NH -57 क्या यही है,ये सड़क एस्ट-वेस्ट कारीडोर के नाम से बना ये सड़क देश की सुरक्षा और विकाश का महत्पूर्ण श्रोत है,कोशी,मिथला,चम्पारण जैसे छेत्र को जोरता ये सड़क कई जिला का लाइफ लाइन बन गया है | मगर सरकार ने जिस उढेश से यह नेक कार्य कराया हो,उसका जरा भी जवाब देही सड़क निर्माण कम्पनी मधुकान प्रोजेक्ट लिमेटड (मधुबनी) के किये कार्य में नहीं दिखता है । आश्चर्य है की सड़क निर्माण निगरानी समिति ने भी कोई आपत्ति नहीं जता रही और न ही सरकार का कोई नुमएंदा ध्यान दे रहा न ही विपक्ष आखिर ये माज़रा क्या है ?सड़क निर्माण कम्पनी मधुकान के कार्य में गोलमाल की कुछ लाइव फोटो विडियो सड़क से संबन्धित सभी विभाग,अधिकारी जिला प्रशासन को भेजा था,कुछ जाँच हुई खानापूर्ति की खबर भी आई मुझे भी खरीदने की कोशिस की गयी,पता नहीं कौन कौन बिका और किसने गंगा में हाँथ धोया,कार्यवाही के नाम पर सड़क में कुछ मरमत कराये गए मगर कम्पनी के गोलमाल और बईमानी ने एक बार फिर अपना रंग दिखा दिया है । सकरी -झंझारपुर NH 57 कई जगह फिर धंस गया है,पुल -पुलिया भी धंस गए है,नाला, लिंक सड़क,सर्विस रोड और कितने कार्य को जैसे तैसे किया गया,या अधुरा छोड़ ग्रामीणों के सामने परेशानी खरी कर दिए गए है । मालूम हो कि बिहार में 30 मई 13 और 31 मई 13 बर्षा हुई और सड़क NH 57 का सूरत ही बदल गया या ये कहे की कम्पनी का काला सच फिर सामने आगया
क्या अब भी कोई है जो जाँच का ज़िम्मा ले ले और कार्यवाही करे ? या मजबूरन अब न्यालय का दरवाजा ,जनहित याचिका करना परेगा ?
अयाज़ महमूद रूमी
सकरी
मधुबनी (बिहार)
9431469786
9708137399
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें