पंडौल 24 नवंबर
अक्षर मेला आयोजित
प्राथमिक मकतब मोहनबढ़ियाम के परिसर में महादलित,अल्पसंख्यक एव अतिपिछड़ा वर्ग
अक्षर आंचल योजना के तहत संकुल स्तरीय अक्षर मेला का आयोजन किया गया | जिसका
उद्घाटन विध्यालय प्रधानध्यापक गुलाम सरवर,प्रखण्ड समन्वयक भारत भूषण दास के द्वारा किया गया | उपस्थित नवसाक्षरों को
अक्षर मेला का उद्देश बताया गया,साथ ही सरकार के जरीय संचालित विकाश योजना के बारे
में विसतार से जानकारी दि गयी उक्त मेला में अक्षर दौड,शब्द दौड़,संगीत आदि का
प्रतियोगिता के पश्चात नवसाक्षरों को पुस्कुत किया गया |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें