पंडौल 24 11 2014
अवैध रूप से बनाये
जारहे आधार सेंटर पर प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी का छापा | मालूम हो की सरकार की आधार
को विभिन्न योजना से जोरने की तैयारी के बाद
लोगो में अधिक उत्साह देखते हुए कुछ लोग नाजायज लाभ उठाने और ठगने का कार्यकरने
लगे है | मालूम हो की प्रखण्ड कार्यालय पंडौल में आधार कार्ड बनाने की प्रकिर्या
चल रही थी परन्तु अधिक भीड़ होने के कारण कार्य रुक गया था जिसके बाद पंडौल प्रखंड
में आधार बनाने वाली सिल्वर टच नामक कम्पनी ने सकरी,सरसोपाही,बेलाही,पंडौल महावीर
मंदिर के पास अपने केंद्र लगा कर लोगो का आधार बना रहे है | जबकि कुछ अन्य लोग
जिन्हें किसी प्रकार सरकारी अनुमति नहीं मिली पैसे लेकर कार्य कर रही है | जिसमे
सागरपुर,पंडौल,नरपतिनगर में अवैध कार्य को सिल्वर टच कम्पनी के लोगो ने रोका
था,जबकि कर्पूरी चौक पर एक ठग के गिरोह ने लोगो से हजारो रूपये अआधर के नाम पर ठग
कर फरारहो गए है | आज पुन: उसी स्थान पर आधार बनाये जाने के नाम पर लोगो से पैसे
लिए जारहे है , जिसकी शिकायत स्थानिय लोगो प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी
बिभू-विवेक से किया था | उन्होंने वहा पहुँच जाँच किया और सत्य पाकर कार्ड बनाने
की अनुपति पत्र माँगा परन्तु उक्त लोगोने के पास कोई अनुमतिपत्र नहीं मिला | जिसके
बाद कार्य बंद करा कर दोबारा नहीं करने की कड़ी चेतावनी दि है | इसके बाद उन्होंने
सकरी,पंडौल महावीर मंदिर पर जाँच किया जन्हा लोगो ने कोई आपति दर्ज नहीं कराया |
उन्होंने आधार बनाने वाली कम्पनी को बिना अनुमति कर करने से सख्त मना किया है
उहोने बताया की पंडौल में अभी तक सिर्फ सिल्वर टच नामक एजेंसी को कार्ड बनाने की
अनुमति प्राप्त है | इस संबंध में आधार कार्ड के जिला प्रभारी पंकज ने बताया की
पंडौल के आलावा रहिका राजनगर और जयनगर में सिर्फ सिल्वर टच को अनुमति प्राप्त है,जो
विभिन्न स्थानों पर जाकर आधार कार्य करने में लगी है |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें