सड़क दुर्धटना में माँ बेटे की दर्दनाक मौत,एक दर्जन घायल
सकरी थाना क्षेत्र के सकरी पुरानी बाज़ार एनएच-57 पर हुये ट्रक-मैजिक टक्कर में
माँ की गोद में ही तीन वर्षीय पुत्र की मौत से लोग सन्न है | आये दिन सड़क
दुर्घटनाओं के बाद डेंजर जोन के नाम जाना जाता ये सकरी का इलाका गनी आबादी के लिए
कई मौत का कारण बना है | सकरी-झंझारपुर मार्ग में सकरी पुरानी बाज़ार में फिर हुआ
बड़ा सड़क हादसा | ज्ञात हो की मनीगाछी थाना क्षेत्र के बेहटा निवासी रामचंद्र साहू
अपने पुत्र के जनोऊ कार्य के लिए विदेश्वरस्थान अपने पत्नी समेत संबंधी के साथ गये
थे,जहाँ से कार्य पूरा कर के सभी अपने भाड़े के मैजिक वाहन BR07P-8748 से सकरी की
ओर लोट रहे थे | सकरी पुरानी बाज़ार में पूर्व से खड़ी ट्रक WB59A 7034 को तेज गति
से ने मैजिक ने पीछे से जोरदार धक्का मार दिया | जिसमे निरो देवी पति रामचन्द्र 35
और संतोष कुमार साहू चार वर्ष की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी | जिससे मैजिक में
सवार एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये,वहीं अपने बेटा का जनोऊ करा
कर ख़ुशी-ख़ुशी लोट रही निरो देवी 35 वर्ष पति रामचन्द्र साहू ने अपने चार वर्षीय
पुत्र संतोष कुमार को अपने गोद में लेकर आगे वाली सीट पर बैठी थी,उसे क्या पता था
के आज उसकी ममता की आँचल भी मौत की दूत से उसके लाल को कोई नहीं बचा सकता,खुद उसके
पिता पीछे बैठे अपने अपने पुत्र को विशेष कपड़े में देख कर खुश हो रहे थे | मालूम हो की रामचन्द्र हरियाणा में होटल में
मजदूरी करते है जो अपने पुत्र के जनोऊ के कार्य को पूरा करने अपने गावों बेहटा
सकरी आये थे आज सुबह अपने कई रिस्तेदारों के साथ विदेश्वरस्थान गए थे जहाँ पूजा और
दान-पुन कर अपने पुत्र का जनोऊ कराया था | वापस के उस मनहूस घरी में रामचन्द्र से
पुत्र और पत्नी दोनों छिन लिया | दुर्घटना के बाद घायलों को लोगों ने दिनेश
नर्शिंग होम में भेजा है जहा से चार घायलों की स्थिति को देखते हुए DMCH रेफर किया
गया है | सकरी थाना ने शव
को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
सकरी बाज़ार से तीन किलो मीटर दूर छोटा सा मुहला बेहटा में सड़क दुर्घटना की खबर
के बाद कोहराम मच गया क्या छोटे क्या बड़े सभी घटनास्थल की ओर दौर परे,खुसी के
माहोल में मातम का सन्नाटा पसर गया | एक ही परिवार के एक दर्जन लोगो की हालत देख
कर हर कोई सन्न था | ख़ुशी के माहोल में सारिक होने बाजितपुर,बतिया(मनीगाछी) से कई
लोग आये थे जो अब अस्पताल के बेड पर लहुलहान परे थे | मुर्तक माशूम संतोष कुमार का
दादा रो-रो कर हलकान हुआ जा रहा था तो दादी एक मात्र पोती को गोद में लिए मैजिक
चालक को कोस रही थी,
विरोध में सड़क जाम ,पुलिस ने समझा कर याता-यात किया जारी
सड़क दुर्घटना में लगातार हो रही लापरवाही और मौत को स्थानिय लोग जिला प्रशासन
की लापरवाही बताते है | एक नयी सोच के नवयुवक मो चाँद,संतोषकुमार मो अजमत और मो
राजू कहते है सड़क निर्माण में भारी अनदेखी और लापरवाही के साथ अनिमित्ता बरती गयी
है, सर्विस रोड नहीं बनाया गया नतीजा आये दिन सड़क पर हादसों का सिलसिला जरी है |
घायलों में
(1)सुनैना देवी 33 वर्ष
(2)रामाशीष साहू 24
(3)पानो देवी-50
(4)अनिल साहू-16
(5)बालेश्वरी देवी-43
(6)रामचन्द्र साहू-45
(7)रमण कुमार साहू-14
(8)आरती-15
(9)रंजू-देवी-40
(10)रानी देवी-42
(11)गौतम-11
(12)पूजा-04
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें