पंडौल
–रेलवे से चुराये
गये लाखों के कल-पुर्जे से लदा ट्रक जप्त,दुकानदार फरार
सकरी थाना से महज दो सौ मीटर की दुरी पर स्थित कबारी के दुकान पर बीते संध्या
पुलिस ने छापा मार कर लाखो के रेलवे की सरकारी संपति को जप्त किया है | सकरी थाना
को गुप्त सूचना मिली थी के कुछ दिनों से बिभिन्न जगहों से बिजली के तार,टेलीफोन के
केबल,रेलवे की पटरी अन्य कल पुर्जे,और बंद पड़े कारखानों से चोरी की गयी कल-पुर्जों
को सकरी पंडौल से कबारी वाले खरीद रहे है | पुलिस ने अपने सूत्रों को इस का पता
लगाने की जिम्मेदारी दिया जिसके सूचना पर सकरी मोहनबढ़ियाम के पास मो.खुशरू के
कबाड़ी दुकान पर चोरी के लोहे हाइवे से चुराये गए रड और रेलवे से गायब किये गए
लाखों के पटरी और औजार को चोरी छिपे ट्रक पर लादे जाने की खबर मिली थी | जिसके बाद
पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए कचड़ा लोड होते ट्रक संख्या एच.आर 58 ए 4134 को
जप्त कर थाने ले आई | आज सुबह से ट्रक पर लादे कबाड़ी को हटा कर जाँच के कर्म में
रेलवे, टेलीफोन,बिजली विभाग,और अन्य परिबंधित कल-पुर्जों का बड़ा खेप ट्रक से बरामद
किया गया है | जिसके बाद कबाड़ी के बाज़ार में हरकंप मच गया है क्षेत्र के सभी कबाड़ी
दुकानदार अपनी दुकान बंद कर फरार हो गए है | जानकारों की माने तो पिछले दो-से-तीन
बर्षों में क्षेत्र में कबाड़ी दुकानों का धरल्ले से खुलने में बंद पड़े चीनी
मिल,सुता कारखाना,चर्म उद्योग और खपड़ा कारखाने समेत रेलवे की छोटी लाइनों से बड़े
पैमाने पर चोरी है जिसके सामानों को आसानी से ये कबाड़ी वाले तोड़-फोर कर कबाड़ी में बदल
कर राज्य से बहार भेज कर लाखो कमा रहे है | एक कबाड़ी के ही दुकानदार नाम न बताने
के शर्त पर बताते है की रेलवे पुलिस को प्रतेक माह निर्धरित रकम दिया जाता है
जिससे उनके तरफ से डर नहीं होता और रेलवे से चुराये गए लोहे को चोर कम दाम में बेच
देते है जिसको कबाड़ी वाले अधिक पैसे में बैच कर अधिक मुनाफा कमाते है | वही बंद
पड़े कारखाने चोरों के लिए आसान शिकार है जहाँ से कबाड़ी वाले को कीमती सामान मुह
मागे कीमत पर चोर लाकर देते है | सकरी थाना प्रभारी संजय कुमार बताते है की कई
दिनों से संदिगत कबाड़ी दुकानों पर नज़र राखी जारही थी जिस की पक्की के बाद ट्रक जप्त किया गया है जिसमे भारी
मात्रा में रेल्वे की पटरी नट बोल्ट और औजार के साथ बिजली टेलीफोन के कल पुर्जे
मिले है |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें