sakri
सकरी थाना ने दो चोरी की मोटरसाकिल समेत तीन गिरफ्तार
घटना के बाते में बताया जाता है की बीते रात शिवम् लाइन सागरपुर से रात 12.30 रांटी निवासी की बाइक चोरी कर लीगयी जिसकी शिकायत रात में ही सकरी थाना को किया गया जिसके बाद थाना ने छान-बिन शुरू कर सुबह तक भवानीपुर निवासी मोनू झा,बरहामपुर(मनीगाछी) निवासी अनूप कुमार मंडल को भवानीपुर से गिरफ्तार किया गया जिसकी निशानदेही पर मनीगाछी के महथौर निवासी राजेश राय के घर मनीगाछी थाना के सहयोग से छापा मारा गया जन्हा से चोरी की गयी बरामद हो गयी जबकि उसी घर से चोरी की एक और मोटरसाकिल बरामद किया गया जो उसी दिन पंडौल कालेज के बहार से मी समसे आलम की चोरी की गयी बतलाई जारही है | जिसकी शिकायत पंडौल थाना में दर्ज है | जिसे वाहन के मालिक ने पहचान भी लिया है | इस कार्यवाही में थानाध्यक्ष धीरज कुमार,शहनवाज खान,राजीव कुमार के अलावा सैफ के जवान सामिल है |

घटना के बाते में बताया जाता है की बीते रात शिवम् लाइन सागरपुर से रात 12.30 रांटी निवासी की बाइक चोरी कर लीगयी जिसकी शिकायत रात में ही सकरी थाना को किया गया जिसके बाद थाना ने छान-बिन शुरू कर सुबह तक भवानीपुर निवासी मोनू झा,बरहामपुर(मनीगाछी) निवासी अनूप कुमार मंडल को भवानीपुर से गिरफ्तार किया गया जिसकी निशानदेही पर मनीगाछी के महथौर निवासी राजेश राय के घर मनीगाछी थाना के सहयोग से छापा मारा गया जन्हा से चोरी की गयी बरामद हो गयी जबकि उसी घर से चोरी की एक और मोटरसाकिल बरामद किया गया जो उसी दिन पंडौल कालेज के बहार से मी समसे आलम की चोरी की गयी बतलाई जारही है | जिसकी शिकायत पंडौल थाना में दर्ज है | जिसे वाहन के मालिक ने पहचान भी लिया है | इस कार्यवाही में थानाध्यक्ष धीरज कुमार,शहनवाज खान,राजीव कुमार के अलावा सैफ के जवान सामिल है |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें