एक माह में आधा दर्जन
लोग सड़क हादसों के हुए शिकार
पंडौल | अयाज़ महमूद रूमी

शनिवार को एक बार फिर दो परिवारों के घर मातम छा गया जब उनकी मौत की खबर घर पहुंची । शनिवार को अपने परिवार को एक छत का आसरा देने के प्रयास में अपने जीजा के साथ निकले राम प्रसाद 45 व राजेंदर साहू 55 की मौत सकरी में हो गई ।एनएच 57 पर सकरी थाना क्षेत्र में एक माह में सात लोगों की मौत सड़क हादसों में हो गई है । पिछले दिनों इसी स्थान पर दो लोगों की मौत हो गयी थी । लगातार दुर्घनाओं के बाद भी हाइवे पर तेज ग।िवाहनों पर ना जिला प्रशासन ब्रेक लगा पाती है ना ही एनएचएआई द्य नतीजा आये दिन सड़क हादसों में आम आदमी शिकार हो रहे है ।
झंझारपुर के आरएस क्षेत्र के अवाम निवासी राजेंदर
साहू शनिवार को अपने दस वर्षीय पुत्री के साथ पंडौल थाना क्षेत्र के अंदह स्थित ससुराल
आये थे । जंहा उनके बढ़े साले राम प्रसाद आसाम से लौटे थे । राम प्रसाद गांव में घर
निर्माण कार्य कराने आये थे । जीजा के को साथ लेकर वह एनएच पर लगे बालू हाट पर कीमत
जाने निकल पड़े । सकरी थाना से दो सौ मीटर पश्चिम मे बाइक सवार दोनों लोग जैसे ही सड़क
पार करने लगे । तभी दरभंगा की ओर से तेज गति में आ रही अज्ञात सफेद स्कार्पियों ने
उनका जोरदार टक्कर हो गया । घटना के बाद स्कार्पियों फरार हो गया जिसके बाद पुलिस ने
दोनों घायलों को अस्पताल पहुँचाया । तब तक बहूत देर हो चुकी थी चिकित्सकों ने दोनों
घायलों को मृत घोषित कर दिया ।
मृतक झंझारपुर थाना
के मदनपुर अवाम निवासी राजेन्द्र सहनी अपने पिछे पत्नी देवकला देवी, दो बेटे व एक बेटी को छोड़ गए हैं । वहीं अन्दह निवासी
मृतक राम प्रसाद साहू अपने पिछे पत्नी कुंती देवी व तीन बेटे अरूण साहु, प्रभात साहु एवं राजा कुमार को छोड़ गए हैं । घटना
के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । तो वहीं घटना के बाद से स्थानिय लोग भी
स्तब्ध हैं की ईश्वर ने ये क्या किया एक साथ ही बहनोई व साले की मौत हो गई।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें