https://madhubanikhabar.blogspot.com/google4b43c0dd134b34c0.html मौत के आगोश में एक और बेकसूर | Madhubani news+

मौत के आगोश में एक और बेकसूर

 अयाज़ महमूद रूमी-
शनिवार को दो लोगों की मौत की गूंज अभी तभी नहीं थी की रविवार को एक और मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए है | आखिर क्यों एनएच पर नहीं रुक रहा हादसों का सिलसिला | जानकारी के अनुसार सिर्फ सकरी थाना क्षेत्र में एक माह में दर्जन भर लोगों की मौत सड़क हादसों में हो गई है | इस बारे में सकरी थानाध्यक्ष राजेश कुमार कहते है एनएच पर वाहनों की रफ़्तार व असंतुलन वाहन चलाना मुख्य कारण हो सकता है |
शनिवार को प्रतेक्षदर्शियों के अनुसार ऑटो यात्रियों से भड़ी थी जो बहूत तेज गति से झंझारपुर की ओर जा रही थी | अचानक नवादा मौड़ के पास ऑटो डिवाइडर से टकरा कर पलट गई | जिसमे  पंडौल थाना के सरिसबपाही निवासी गनौर महतो की मौत हो गई | सकरी थानाध्यक्ष राजेश कुमार के अनुसार मृतक सकरी से सरिसबपाही जा रहे थे | पुलिस ने बताया कि मृतक गनौर महतो 41 की मौत डिवाइडर में सर टकराने से घटना स्थल पर ही हो गई | जबकि ऑटो में क्षमता से अधिक बैठे यात्रियों को मामूली चोट आई जो स्वयं दुसरे वाहनों से अपने अपने गंतव्य को चले गए | घटना के बाद चालक भागने में कामयाब हो गया जबकि क्षतिग्रस्त ऑटो को जप्त कर लिया गया है | पुलिस ने शव को परिजनों के आने केबाद पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है |


SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Disqus Shortname

msora

Comments system

[disqus]