https://madhubanikhabar.blogspot.com/google4b43c0dd134b34c0.html जल्द सुधरेगा सकरी स्वास्थ्य केंद्र-मंत्री | Madhubani news+

जल्द सुधरेगा सकरी स्वास्थ्य केंद्र-मंत्री

अयाज़ महमूद रुमी
 स्वास्थय मंत्री मंगल पांडे का सकरी आईवी  में स्वागत समारोह का आयोजन |बुधवार को मधुबनी जाने के क्रम में स्थानिय पवन कुमार साह की अध्यक्षता में सकरी आईवी में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया | मौके पर मंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार पुरे बिहार में  चातुर्दिक विकास कर रही है | स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार सुधार हो रही है साथ ही आमलोगों के लिए सुविधाओं में भी वृद्धी हो रही है | उन्होंने उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया कि सकरी उपस्वास्थ्य केंद्र की स्थिति जल्द सुधरेगी ।
पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि विरोधीयों को विकास कभी दिखती नहीं है | जबकी आम लोगों को  राज्य व केन्द्र सरकार के विकासात्मक कार्य स्पष्ट नजर आ रहे हैं | उन्होंने कहा कि सकरी हर प्रकार से मत्वपूर्ण रहा है । एनएच और बड़ी लाइन होने से इसकी महत्व और बढ़ गयी है ।ऐसे में यहाँ के स्वास्थ्य केंद्र को आधुनिक सिस्टम से जोड़ना पड़ेगा ।
उक्त समारोह में आगत अतिथियों को पाग दोपटा व पुष्प माला पहना स्वागत किया गया |उक्त अवसर पर विधान पार्षद सुमन महासेठ , पूर्व विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल , भाजपा जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर ,पूर्व जिप उपाध्यक्ष भारत भूषण , पंडौल मंडल भाजपा अध्यक्ष संजय गुप्ता ,प्रदेश मंत्री सजल ठाकुर , हीरालाल दास , शहवाज महमुद मीनू,प्रमोद सिंह , सरपंच मो ईन्तज़ार,मोज़फ्फर आलम,राजन चौधरी , मो नासिर,रामबालक चौधरी,भाग्यनाराय झा, व राजनारायण चौधरी समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता व समाजसेवी उपस्थित थे |

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Disqus Shortname

msora

Comments system

[disqus]