https://madhubanikhabar.blogspot.com/google4b43c0dd134b34c0.html पंडौल सकरी की सड़क बन रही लोगों की मौत का कारण | Madhubani news+

पंडौल सकरी की सड़क बन रही लोगों की मौत का कारण


 अयाज़ महमूद रूमी 



आज फिर तेज रफ़्तार वाहन ने एक परिवार के चिराग को बुझा दिया | रहिका प्रखंड के मोमिनपुर निवासी भोगेन्द्र साह की जान एक ट्रक की चपेट में आने से हो गई | घटना बुधवार की सुबह करीब दस बजे की है जब मोमिनपुर निवासी राम कृष्ण साह के 55 वर्षीय बेटे भोगेन्द्र साह को कुचल दिया । सुबह भोगेन्द्र साह किसी काम से पंडौल बाज़ार जा रहे थे उसी समय मधुबनी की ओर से एक खाली ट्रक BR1G 5500 बहुत ही तेज गति से आ रही थी । महावीर चौक के निकट चालक की लापरवाही के कारण ट्रक अनियंत्रित हो साईकिल सवार भौगेन्द्र साह को कुचल भागने लगी । स्थानीय लोगो ने जब यह देखा तो हल्ला करते हुए ट्रक को घेरा और चालक को उतार धुनाई करने लगे । बुरी तरह घायल भौगेंद्र साह को पंडौल पीएचसी ले जाया गया जहा इलाज के दौड़ान उसकी मौत हो गई । आक्रोशित हो लोगों ने मधुबनी पंडौल मुख्य मार्ग को जाम कर नारेवाजी करने लगे । घटना की सूचना मिलते ही पंडौल सुरेन्द्र पासवान, एसआई अशोक सिंह दल बल के साथ घटना स्थल के पास पहुँच ट्रक व चालक को हिरासत में ले थाना ले आये । बाद में पंडौल थानाध्यक्ष व स्थानीय मुखिया मोजाहिद अंसारी, लक्ष्मीपुर के मुखिया संतोष पासवान, राजेश खर्गा की मदद से जाम हटाया गया । जानकारी के अनुसार मृतक के परिजनों को बीडीओ संजीत कुमार ने  बीस हजार का चेक व मुखिया मोजाहिद अंसारी ने तीन हजार का चेक देने का आश्वासन दिया है मृतक के परिजनों को सूचित कर लाश कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया । तथा ट्रक मालिक व चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया । जानकारी के मुताबिक पंडौल बाज़ार में लगातार सड़क दुर्घटनाये हो रही है | घटना के बाद लोग विरोध करते फिर पुलिस समझा बुझा कर विरोध समाप्त करा देती है | मगर घटना के बाद लगातार हो रही हादसों को निपटने के लिए कोई मजबूत निर्णय नहीं लिया जा रहा | पुलिस शव को पोस्टमार्टम को भेज कर अपना पलरा झाड़ कर दुसरे होने वाले हादसों की परीक्षा में शांत बैठ जाती है | लगातार घटनाओं के बाद भी ना भाड़ी वाहनों का रूट चेंज किया गया ना ही तेज रफ़्तार वाहनों पर लगाम लगाने का कोई सार्थक प्रयास किया जा रहा |

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Disqus Shortname

msora

Comments system

[disqus]