अयाज़ महमूद रूमी
![]() |
दुर्घटनाग्रस्त ट्रक |
![]() |
हादसे में घायल युवक |
गौसाघाट जिला दरभंगा से
घर जा रहे बाइक सवार बाप बेटा को ट्रक ने रौंद डाला | हादसे में बाइक चालक की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गई | जबकि
मृतक के पुत्र को ट्रक चालक मारने की नियत से एक किमी दूर खींचता ले गया | जानकारी
के मुताबिक नेहरा ओपी जिला दरभंगा के जगदीशपुर निवासी बौआनन्द यादव अपनर पुत्र
राजेश कुमार यादव के साथ जानवर का दवा लेकर गौसाघाट दरभंगा से सकरी की और आ रहे थे
| सकरी मोहनबढ़ियाम के पास बाइक सकरी की ओर मुढ़ी पीछे से तेज गति से आ रही ट्रक में
दोनों को रौंद डाला | ट्रक की चपेट में आकर बौआ यादव की दर्दनाक मौत हो गई | जबकि
मोटरसाइकिल पर सवार उनका बेटा ट्रक के बौनट में फंसा रहा वही दुर्घटनाग्रस्त बाइक
भी ट्रक में फंस गया | लोगों ने शोर मचा कर ट्रक का पीछा कर एक किमी दूर नयाटोला
के पास ट्रक को घेर चालक की पिटाई कर दी | स्थानीय लोगों ने चालक को पुलिस हिरासत
देकर घायल युवक को इलाज के लिए भेजा | पुलिस ने ट्रक DL-1G C4814 निचे फंसे बाइक नं BR07-1422 को किरान
से निकाला तथा दोनों वाहन को थाना भेजा गया | समाचार लिखे जाने तक शव सड़क पर था
जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी चल रही थी | घटना के बाद मृतक के परिजन
अस्पताल पहुँच गए है | परिजनों ने बताया कि घायल छात्र 21 से मैट्रिक का परीक्षा
देने वाला था | वही मृतक दो बेटा व दो बेटी है |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें