अयाज़ महमूद रूमी
दरभंगा के केदराबाद
में शादी के दूसरे दिन ही एक नवविवाहिता दुल्हन मायके में अपने पति को छोड़कर प्रेमी
के साथ फरार हो गई। जिसके बाद लड़की के पिता ने थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी
है।
दरभंगा शहर में बुधवार हंगामा मच गया जब दुल्हन ने अपने
एक दिन के पति को छोड़ फरार हो गयी । सुबह होते ही क्षेत्र में जितने लोग उतनी बाते
होने लगी | मायके से अपने दूल्हे को छोड़कर भाग गई। जानकारी के अनुसार साथ ही शादी में शरीक
होने आए दुल्हन की एक सहेली व दोस्त भी फरार हो गया।
इस संबंध में लड़की
के पिता कन्हैया कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। लड़की के पिता ने बताया
कि वो अपनी बेटी पूजा कुमारी की शादी पांच फरवरी की रात मधुबनी जिले के बिस्फी थाने
के सिमरी गांव निवासी शेखर कुमार से शहर के कादिराबाद में की है लेकिन वो दूसरे दिन
ही अपने दोस्तों के साथ गायव हो गई।
दूल्हा ससुराल में
ही था। घर में खुशी का माहौल था। अचानक बुधवार की अहले सुबह पूजा अपनी सहेली व पुरुष
दोस्त के साथ घर से भाग गई और खुशी का माहौल मातम में बदल गया। पूजा के परिवार कोलकाता
में रहते थे और उसकी शादी के लिए ही कोलकाता से दरभंगा आए थे ।
उधर दरभंगा के एसपी
दिलनवाज अहमद ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि लड़की अपने प्रेमी के साथ भाग गयी,
जबकि उसकी शादी एक दिन पहले ही हई थी। पुलिस प्राथमिकी
दर्ज कर आगे की कारवाही कर रही है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें