अयाज़ महमूद रूमी
![]() |
सकरी के दहौड़ा चौक पर लगा अवैध ऑटो स्टेंड |
प्रशासनिक लापरवाही के चलते रेल्वे रोड पर कब्जों और
अतिक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कई बार प्रशासन ने लाखों रुपये खर्च कर अतिक्रमण
मुक्त अभियान भी चलाया था । पर आपसी मिलीभगत
और प्रशासनिक उदासीनता के चलते पिछले सात साल से नये कब्जों और अतिक्रमण ने रेल्वे
रोड की दशा और दिशा को बिगाड़ दिया है । इसके चलते सकरी महावीर चौक के आसपास के पूरा
क्षेत्र अक्सर जाम का शिकार बना रहता है |
लोगों का आरोप है कि प्रशासन की मिलीभगत से रेल्वे रोड
पर एक बार फिर से कब्जा कर फुटपाथ बाजार खड़ा कर लिया गया है। रेलवे रोड के किनारे बने
नाले और फुटपाथ पर बल्लियां लगाकर सौ से ज्यादा दुकानें सजा ली गई हैं। इतनी ही दुकानें
और लगाने की तैयारी है । जबकि छोटे-बड़े 100 से अधिक कब्जे और अतिक्रमण पहले से ही हो
रखे हैं। सकरी रेलवे रोड पर इन कब्जों को रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा।
इन कब्जों को हटाने के लिए प्रशासन ने लाखों रुपये खर्च कर अभियान चलाना पड़ा था। यह
अतिक्रमण और कब्जे सकरी बस स्टैंड से रेल्वे स्टेशन रोड, महावीर चौक से दहौड़ा चौक तक
मुख्य रूप से है |
सकरी रेल्वे स्टेशन के उत्तर स्थित सड़क किनारे करीब
800 मीटर की दूरी में ही सड़क पर दो सौ से ज्यादा छोटे-बड़े कब्जे हैं। अवैध कब्जेदारों
ने रेलवे स्टेशन मुख्य द्वार से महावीर चौक तक सबसे अधिक कब्ज़ा जमा रखा है | जिससे
गंदगी का भी अंबार लगा रहता है |
एबुलेंस भी फंसती हैं जाम में
मनीगाछी के
कई क्षेत्रों के लोगों का अस्पताल के लिए जाने वाला रास्ता यहीं से होकर गुजरता है
। ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों व एबुलेंसों को जिला अस्पताल जाने के लिए यहां से होकर
जाना पड़ता है। गुरुवार को पैठानकबई से दुर्घटनाग्रस्त मरीज को जिला अस्पताल ले जा रही
108 एबुलेंस यहां जाम में फंस गई। जिसे वापस दुसरे रास्तों से एंबुलेंस को बाहर निकाला
गया फिर दरभंगा भेजा गया |
टैक्सी स्टैंड बना जाम का कारण,प्रशासन पर उठ रही है
उँगलियाँ
रेल प्रशासन की मिली भगत से चल रहे है दुकान व अवैध स्टेंड
जो बाज़ार में जाम का मुख्य कारण माना जाता है | पंकज झा, राहुल झा, सुरेन्द्र कुमार
मिश्रा बताते है कि रेलवे और बस स्टेशन के बाहर फुटपाथ को घेर कर बनाये टैक्सी, रिक्शा
और तांगा स्टैंड यहां पर जाम लगने का मुख्य कारण हैं। इनके यहां होने से अधिकांश टैम्पो,
टैक्सी, रिक्शा और तांगे वाले सड़क को घेरे रहते हैं जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है।
दहौड़ा चौक व मछहटा चौक पर लगने वाले अवैध स्टेंड से बजाप्ता स्टेंड जार्ज लिया जाता
है | स्थानीय लोगों में रवि कुमार, पंकज झा, वीरेंद्र यादव व मिथिलेश झा बताते है कि
उक्त वसूली रेल्वे पुलिस की मिली भगत से स्थानीय दबंगों के दवारा किया जाता है | ऐसा
ही हाल कुछ स्टेट सड़क का भी है सकरी चौक से महावीर चौक तक में मनीगाछी प्रशासन की लापरवाही
के कारण सडकों को अतिक्रमण कर लोग अपनी दुकाने चला रहे है | जिसके लिए कभी प्रशासन
ने अपनी उपस्तिथि भी दर्ज नहीं करायी है |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें