अयाज़ महमूद रूमी-
वीडियो-https://youtu.be/ExXmNfpU-Yw
 |
नेपाल की विजयी टीम के साथ आयोजक व अतिथि |
 |
फुटबॉल मैच देखने उमड़ी महिला दर्शक की भीड़ |
रौतहट महिला नेपाल की टीम ने 3-1 से मैच जीत कर कप पर कब्जा जमाया । फुटबॉल मैच का आयोजन मिथिला स्पोर्ट्स क्लब मकसुदा द्वारा आयोजित ललित नारायण मिश्र फुटबॉल ग्राउण्ड में किया गया । रविवार की शाम महिला फुटबॉल मैच रौतहट महिला टीम नेपाल व मानसी महिला हीरोज क्लब खगड़िया के बिच मैच खेला गया । मैच के दौड़ान नेपाल की टीम शुरुआत से ही खगड़िया पर दवाब बनाये रखा । आफ टाइम तक दोनों की ओर से कोई गोल नहीं कर पाया था । जबकि दुसरे आफ में नेपाल ने लगातार तीन गोल करने में कामयाब रही । जवाब में खगड़िया ने एक गोल गोल ही कर पायी । खेल के दौड़ान पुरुष दर्शक के साथ साथ महिला दर्शकों की भीड़ खेल को और रोचक बना रहा था ।
मैच का उदघाटन करते हुए सकरी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि खेल स्वस्थ जीवन का आधार है । शिक्षा का एक मुख्य अंग खेल है । हमारी शिक्षा व अच्छी समाजिक परिवेश का नतीजा है की नेपाल व खगड़िया की महिला टीमें फुटबॉल मैच खेलने मकसुदा पहुँची हैं । खिलाड़ीयों का हौसला बढ़ाने के लिये स्थानिय आयोजक, जनप्रतिनिधि व सकरी थानाध्यक्ष जब ग्राउण्ड पहुँचे तो खिलाड़ियों व दर्शकों में उत्साह का ठिकाना ही नहीं रहा । चिकित्सक डॉ संजीव मिश्रा व डॉ प्रवृति मिश्रा खिलाड़ियों व मैच के आयोजकों को शुभ कामनाऐं देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से ग्रामिण क्षेत्रों में भी खेल के विकास का रास्ता खुलेगा । ग्रामिण बच्चों में भी इसके प्रति आकर्षण बढ़ेगा । मैच समाप्ति के बाद अतिथियों व आयोजकों ने दोनों ही टीमों को विजेता व उपविजेता का कप प्रदान किया । इस अवसर पर क्लब के निदेशक एसके सिंह, अध्यक्ष मो नौशाद आलम, सचिव हाजी मंशुर आलम, मुखिया बदरुल होदा बदर, संतोष पासवान, मिडिया प्रभारी मो० अरशद गुलाब, काजिम हुसैन, कपिलदेव प्रसाद, एएसआई मो फहीम खान, छेदी पांडेय, गुड्डू सिंह, शाहवाज, फैज समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।
Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें