लदनियां के एक गांव में हुई नाबालिग की शादी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। शादी की फोटो वायरल होते देख पदाधिकारियों की नींद उचट गई। पदाधिकारियों ने एक दूसरे को तलब किया। सरपट दौड़ती थाने की गाड़ी गुरुवार की शाम संबंधित गांव पहुंची। पूछताछ में वायरल फोटो की सच्चाई सामने आने लगी। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने फोटो में दिख रहे चौकीदार राजेन्द्र पासवान , योगेन्द्र यादव व नाबालिग दुल्हे को कब्जे में ले लिया। सरपंच वैद्यनाथ चौधरी समेत अन्य दर्जन भर लोगों की तलाश जारी है। केस के आईओ स अनि अशोक चौधरी को वायरल की सघन पड़ताल कर अन्य संलिप्तों की जानकारी जुटाकर कार्रवाई का आदेश दिया गया है। वायरल आधारित प्राथमिकी की खबर सुन कई जनप्रतिनिधियों के चेहरे पर उनकी चिंता की लकीर दिखने लगी है। जानकारी के अनुसार दो नाबालिग को कलमबाग में शादी कराई गई थी । दोनो की उम्र कानूनी रूप से अवैध थी जिसका वीडियो वायरल हो गया था ।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
Disqus Shortname
msora
Comments system
[disqus]
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें