ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा
दरभंगा--दरभंगा ज़िला के सिंहवाड़ा प्रखंड में डायनामिक कैरियर इंस्टीट्यूट नामक एक शिक्षण संस्थान का उदघाटन बिहार सरकार के माननीय मंत्री श्री मदन सहनी जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस उदघाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व कुलपति श्री राज किशोर झा जी एवं जाले विधायक जीवेश ठाकुर की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही। अतिथि के रूप में डॉ० सुनील ठाकुर, नसीरुल हसन और मो०असलम भी शामिल हुए। इनके अतिरिक्त सिंहवाड़ा ज़िला परिषद सदस्य ओम प्रकाश ठाकुर और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवीन ठाकुर उपस्थित थे। संस्था के निदेशक मिन्हाज अफसर ने बताया कि यह संस्था सिंहवाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य के बगल में अवस्थित होने से छात्र एवं छात्राओं को कोटा दिल्ली एवं पटना में मिलने वाली उच्च स्तर की कोचिंग अब अपने ही क्षेत्र में उपलब्ध होगी जिस से छात्र और छात्राओं को अपने सपनों को साकार करने में आसानी होगी। उनके इस सार्थक पहल से ग्रामीण परिवेश में रहनेवाले लोगो को ये लाभ मिलेगा की अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के घर से ज़्यादा दूर नही जाना पड़ेगा।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें