अयाज़ महमूद रूमी---------
जिले की सबसे बड़ी शराब
खेप में 13 हज़ार 416 बोतल के साथ चार लोग गिरफ्तार किये गए | सकरी थानाध्यक्ष
राजेश कुमार के नेतृत्व में अब तक की सबसे बढ़ी शराब की खेप कुल 13416 विदेशी शराब
के संग चार कारोबारियों रंगे हाथ धर दबौचा | ज्ञात हो की सकरी में ही पहले भी दो
ट्रक शराब जप्त किये जा चुके है |
जानकारी के मुताबिक सकरी थानाध्यक्ष राजेश कुमार
सिविल ड्रेस में गस्ती पर निकले थे | अचानक सागरपुर में एक डब्बा बंद कंटेनर ट्रक
खरी देख पुलिस का माथा ठनका और इसकी सूचना पंडौल थाना को भी दिया | जिसके बाद
सागरपुर स्थित दरभंगा महाराज के बड़ा पोखर के पहुंचे तो देखा की एक ट्रक खड़ी है बगल
में पन्द्रह बीस लोग साईकिल मोटरसाइकिल से खड़े थे | आश्चर्य है की शराब कारोबारी
थानाध्यक्ष को ही शराब खरीदार समझ बैठे और लेन देन की बात करने लागे | शराब
व्यापारी को सक तब हो गया जब वाहन के पिछले सिट पर पंडौल थानाध्यक्ष को वर्दी में
देख लिया गया | अपराधियों में हडकंप मच गया | पदाधिकारियों ने लोगों को घेरने का
प्रयास किया मगर अँधेरे का लाभ उठा कर वे लोग भाग निकले | लेकिन पधाधिकारियों के
चपलता चार लोग ट्रक व एक मोटरसाइकिल संग पकड़ लिए गए | गिरफ्तार शराब कारोबारियों
में पंडौल बुधन टोला निवासी शिव राय के बेटे अनिल राय, पंडौल बाज़ार निवासी बुचाय
साफी के बेटे पवन साफी व अन्य दो गयाघाट मुजफ्फरपुर के मुजा महतों के बेटे
सुरेंद्र महतों एवं सीताराम महतो के बेटे संतोष महतों है | जब्त डाक विभाग की
पार्सल एमएच 46 एएफ 2896 की तलाशी ले ने पर भाड़ी मात्रा में शराब से भरे 378 कार्टन
मिले | जिसमे 375 एमएल की 1200 बोतलें,180 एमएल की 1176 बोतल व 750 एमएल की 11040
बोतलें हरियाणा निर्मित रॉयल स्टेग की थी | चारो गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से
कुल 23000 नगद व छह मोबाईल बरामद किये गए है | वही ट्रक का चालक व खलासी भागने में
सफल रहा | सकरी थानाध्यक्ष राजेश कुमार के बयान पर गिरफ्तार चार लोगों के अतिरिक्त
ट्रक के मालिक, चालक व अन्य दो बरे शराब कारोबारियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया
गया है |
Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें