ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा
दरभंगा--फ्रॉडिज्म के भी अब नए नए तरीके अपनाए जा रहे है। आज मधुबनी जिला के सिंहिया ड्योढ़ी मधुबनी के रहने वाले डॉ. नरेन्द्र कुमार झा ने लहेरियासराय थाना में आवेदन देकर कहा है कि सैदनगर लहेरियासराय स्थित एक बैट्री के के दुकान पर इनवॉर्टर और बैट्रा लाने गये थे। दुकानदार ने अपने स्टॉफ को उनके साथ एटीएम से पैस निकालने भेजा लेकिन रूपया नहीं निकल सका। इस बीच दुकानदार के कर्मी ने एटीएम बदल कर किसी उमेश कुमार यादव के नाम का एटीएम उन्हें थमा दिया। बाद में उन्हें पता चला कि 18 हजार रूपये उनके खाते से उड़ा लिये गये हैं। जब दुकानदार से शिकायत की तो उसने मानने से इनकार कर दिया। अब इस घटना की क्या सच्चाई है ये जाँच का विषय है।
दरभंगा--फ्रॉडिज्म के भी अब नए नए तरीके अपनाए जा रहे है। आज मधुबनी जिला के सिंहिया ड्योढ़ी मधुबनी के रहने वाले डॉ. नरेन्द्र कुमार झा ने लहेरियासराय थाना में आवेदन देकर कहा है कि सैदनगर लहेरियासराय स्थित एक बैट्री के के दुकान पर इनवॉर्टर और बैट्रा लाने गये थे। दुकानदार ने अपने स्टॉफ को उनके साथ एटीएम से पैस निकालने भेजा लेकिन रूपया नहीं निकल सका। इस बीच दुकानदार के कर्मी ने एटीएम बदल कर किसी उमेश कुमार यादव के नाम का एटीएम उन्हें थमा दिया। बाद में उन्हें पता चला कि 18 हजार रूपये उनके खाते से उड़ा लिये गये हैं। जब दुकानदार से शिकायत की तो उसने मानने से इनकार कर दिया। अब इस घटना की क्या सच्चाई है ये जाँच का विषय है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें