ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा--भाकपा माले के आह्वान पर राज्यव्यापी जनाधिकार पदयात्रा की शुरुआत 25 अप्रैल की सुबह लहेरियासराय स्थित पोलोमैदान से होगी जिसमें हज़ारो लोग भाग लेंगे। इस जनाधिकार पदयात्रा में माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य हिस्सा लेंगे। वे पदयात्रा में भाग लेते हुए माधोपुर तक जायेंगे और वहां से पदयात्रा की शुरुआत करने लक्ष्मणपुर बाथे के लिए निकल जाएंगे। विदित हो कि रणवीर सेना द्वारा किये गए जनसंहार में 59 लोग मारे गए थे लेकिन लोगों को न्याय नही मिला और न्याय का संहार हुआ है। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए माले के मिथिलांचल प्रभारी धीरेन्द्र झा ने कहा कि पदयात्रा अभियान को व्यापक समर्थन मिल रहा है और इस अभियान में कई संगठनों-प्रतिष्ठित बुद्धिजीवियों ने एकजुटता दिखलाई है। पार्टी के नेताओं के अतिरिक्त कार्यक्रम की शुरुआत में जाने माने चिकित्सक डॉ अजित कुमार चौधरी, डॉ शब्बीर अहमद, प्रो हृषिकेश झा, प्रो रामबाबू आर्य, प्रो कल्याण भारती, प्रो अवधेश सिंह, नज़रे आलम, प्रो राहत अली, शनिचर पासवान, नेयाज अहमद, रिटायर्ड अधिकारी धनेश्वर यादव, अधिवक्ता प्रेमचंद सिंह, मिथिलेश्वर सिंह, अधिवक्ता शिवदयाल यादव, रंजीत राम, प्रो कामेश्वर पासवान आदि शिरकत करेंगे। कई शिक्षक-कर्मचारी नेताओं ने जनजागरण के लिए पदयात्रा अभियान का समर्थन किया है। आइसा, इनौस, ऐपवा, खेग्रामस, किसान महासभा, एक्टू, रसोईया संघ, आशा कार्यकर्ता संघ ने सप्ताहभर के इस महाअभियान में शिरकत करने का ऐलान किया है। इस मौके पर माले के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि पूरे ज़िला के नेता कार्यकर्त्ता इसमें हिस्सा लेंगे। गिरिधरपुर, हेंगौली, रज़बड़ा गांव के पीड़ितों की भी भागीदारी होगी और दलित-गरीब टोले तक रास्ता के लिए संघर्षरत ग्रामीण भी भाग लेंगे। माले राज्य कमिटी के सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि बहादुरपुर प्रखंड के सभी पंचायतों की इसमें हिस्सेदारी होगी। माले के वरिष्ठ नेता द्वय आर के सहनी और लक्ष्मी पासवान ने कहा कि 2 अप्रैल के भारत बन्द के मुद्दे को इस अभियान से बल मिलेगा।

दरभंगा--भाकपा माले के आह्वान पर राज्यव्यापी जनाधिकार पदयात्रा की शुरुआत 25 अप्रैल की सुबह लहेरियासराय स्थित पोलोमैदान से होगी जिसमें हज़ारो लोग भाग लेंगे। इस जनाधिकार पदयात्रा में माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य हिस्सा लेंगे। वे पदयात्रा में भाग लेते हुए माधोपुर तक जायेंगे और वहां से पदयात्रा की शुरुआत करने लक्ष्मणपुर बाथे के लिए निकल जाएंगे। विदित हो कि रणवीर सेना द्वारा किये गए जनसंहार में 59 लोग मारे गए थे लेकिन लोगों को न्याय नही मिला और न्याय का संहार हुआ है। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए माले के मिथिलांचल प्रभारी धीरेन्द्र झा ने कहा कि पदयात्रा अभियान को व्यापक समर्थन मिल रहा है और इस अभियान में कई संगठनों-प्रतिष्ठित बुद्धिजीवियों ने एकजुटता दिखलाई है। पार्टी के नेताओं के अतिरिक्त कार्यक्रम की शुरुआत में जाने माने चिकित्सक डॉ अजित कुमार चौधरी, डॉ शब्बीर अहमद, प्रो हृषिकेश झा, प्रो रामबाबू आर्य, प्रो कल्याण भारती, प्रो अवधेश सिंह, नज़रे आलम, प्रो राहत अली, शनिचर पासवान, नेयाज अहमद, रिटायर्ड अधिकारी धनेश्वर यादव, अधिवक्ता प्रेमचंद सिंह, मिथिलेश्वर सिंह, अधिवक्ता शिवदयाल यादव, रंजीत राम, प्रो कामेश्वर पासवान आदि शिरकत करेंगे। कई शिक्षक-कर्मचारी नेताओं ने जनजागरण के लिए पदयात्रा अभियान का समर्थन किया है। आइसा, इनौस, ऐपवा, खेग्रामस, किसान महासभा, एक्टू, रसोईया संघ, आशा कार्यकर्ता संघ ने सप्ताहभर के इस महाअभियान में शिरकत करने का ऐलान किया है। इस मौके पर माले के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि पूरे ज़िला के नेता कार्यकर्त्ता इसमें हिस्सा लेंगे। गिरिधरपुर, हेंगौली, रज़बड़ा गांव के पीड़ितों की भी भागीदारी होगी और दलित-गरीब टोले तक रास्ता के लिए संघर्षरत ग्रामीण भी भाग लेंगे। माले राज्य कमिटी के सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि बहादुरपुर प्रखंड के सभी पंचायतों की इसमें हिस्सेदारी होगी। माले के वरिष्ठ नेता द्वय आर के सहनी और लक्ष्मी पासवान ने कहा कि 2 अप्रैल के भारत बन्द के मुद्दे को इस अभियान से बल मिलेगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें