ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा
दरभंगा--दरभंगा ज़िला के मनीगाछी थाना क्षेत्र का कायस्थ कबई गांव विगत तीन दिनों से अज्ञात कीड़े के आतंक से जूझ रहा है। इस बीच कीड़े का आतंक इस कदर फैला हुआ है कि आधे दर्जन से अधिक लोग इसकी चपेट में आ गये हैं और एक शिक्षक के मौत की भी खबर है। पीड़ितों का ईलाज डीएमसीएच में चल रहा है। इस कारण पूरे गांव में दहशत का माहौल है। जैसे-जैसे कीड़े का प्रकोप फैल रहा है आस-पास के गांवों में भी दहशत फैल रही है। डीएमसीएच में ईलाज कराने पहुंची एक महिला ने जानकारी दी कि मैं आंगन में बैठी थी तभी हाथ में किसी चीज ने काटा और धीरे-धीरे वहां पर लाल हो गया। उसके बाद शरीर सुन्न पड़ने लगा और जोरो की खुजली होने लगी। उसके बाद वह डीएमसीएच आयी अब वह ठीक है। वहीं दूसरी ओर मृतक शिक्षक के भाई ने बताया कि अज्ञात कीड़े ने गर्दन के नजदीक काट लिया था। जिससे खुजली के साथ सुनापन और सुजन देखने को आया और उनकी हालत खराब होने लगी। उन्हें पंडौल ले जाया गया जहां से मधुबनी रेफर कर दिया गया। जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस संबंध में प्रभारी शिविल सर्जन डॉ. दिलीप कुमार ने बताया कि कीड़ा काटने की सूचना मिल रही है। मनीगाछी पीएचसी की मेडिकल टीम को जांच और ईलाज की व्यवस्था के लिए निर्देश दिया गया है। इधर अज्ञात कीड़े के भय से कई लोग इलाका छोड़कर दूसरे जगह भी निकल गये हैं। धीरे-धीरे अज्ञात कीड़े का भय आस-पास के गांवों में तेजी से फैल रहा है।
दरभंगा--दरभंगा ज़िला के मनीगाछी थाना क्षेत्र का कायस्थ कबई गांव विगत तीन दिनों से अज्ञात कीड़े के आतंक से जूझ रहा है। इस बीच कीड़े का आतंक इस कदर फैला हुआ है कि आधे दर्जन से अधिक लोग इसकी चपेट में आ गये हैं और एक शिक्षक के मौत की भी खबर है। पीड़ितों का ईलाज डीएमसीएच में चल रहा है। इस कारण पूरे गांव में दहशत का माहौल है। जैसे-जैसे कीड़े का प्रकोप फैल रहा है आस-पास के गांवों में भी दहशत फैल रही है। डीएमसीएच में ईलाज कराने पहुंची एक महिला ने जानकारी दी कि मैं आंगन में बैठी थी तभी हाथ में किसी चीज ने काटा और धीरे-धीरे वहां पर लाल हो गया। उसके बाद शरीर सुन्न पड़ने लगा और जोरो की खुजली होने लगी। उसके बाद वह डीएमसीएच आयी अब वह ठीक है। वहीं दूसरी ओर मृतक शिक्षक के भाई ने बताया कि अज्ञात कीड़े ने गर्दन के नजदीक काट लिया था। जिससे खुजली के साथ सुनापन और सुजन देखने को आया और उनकी हालत खराब होने लगी। उन्हें पंडौल ले जाया गया जहां से मधुबनी रेफर कर दिया गया। जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस संबंध में प्रभारी शिविल सर्जन डॉ. दिलीप कुमार ने बताया कि कीड़ा काटने की सूचना मिल रही है। मनीगाछी पीएचसी की मेडिकल टीम को जांच और ईलाज की व्यवस्था के लिए निर्देश दिया गया है। इधर अज्ञात कीड़े के भय से कई लोग इलाका छोड़कर दूसरे जगह भी निकल गये हैं। धीरे-धीरे अज्ञात कीड़े का भय आस-पास के गांवों में तेजी से फैल रहा है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें